Advertisement

इस गाने ने तोड़ा 'गंगनम स्टाइल' का रिकॉर्ड, बना यू-ट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला वीडियो

साल 2012 में PSY का रिलीज किया गया 'गंगनम स्टाइल' सॉन्ग यू-ट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा गया था. इस चार्टबस्टर सॉन्ग ने अपने भारीभरकम व्यू के साथ यू-ट्यूब के प्ले काउंटर को तोड़ दिया था, जिसकी वजह से यू-ट्यूब को दोबारा से अपने कोड लिखने पड़े थे. लेकिन अब गंगनम स्टाइल सॉन्ग के इस रिकॉर्ड को 'सी यू अगेन' ने तोड़ दिया है.

गंगनम स्टाइल गंगनम स्टाइल
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 9:42 PM IST

साल 2012 में PSY का रिलीज किया गया 'गंगनम स्टाइल' सॉन्ग यू-ट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा गया था. इस चार्टबस्टर सॉन्ग ने अपने भारी भरकम व्यू के साथ यू-ट्यूब के प्ले काउंटर को तोड़ दिया था, जिसकी वजह से यू-ट्यूब को दोबारा से अपने कोड लिखने पड़े थे. लेकिन अब गंगनम स्टाइल सॉन्ग के इस रिकॉर्ड को 'सी यू अगेन' ने तोड़ दिया है.

Advertisement

व्हाट्सऐप का दावा फेल, लीक हो सकती हैं मैसेज की सभी डिटेल

ये गाना विज खलीफा और चार्ली का है, इसे अब तक 2 अरब 90 करोड़ से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. इतने व्यूज के साथ इस गाने ने यू-ट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जा चुके वीडियो का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बता दें इस गाने को फास्ट एंड फ्यूरियस 7 के लिए लिखा गया था. 2015 में इसे पॉल वॉकर को ट्रिब्यूट देने के लिए रिलीज किया गया था.

सोशल मीडिया पर पार्टनर की बेवफाई से ज्यादा दुखी होती हैं महिलाएं

गौरतलब है कि 2012 में कोरियन रैपर PSY ने गंगनम स्टाइल रिलीज किया था, जिसने यू-ट्यूब पर आते ही धमाका कर दिया था. 5 सालों में सबसे ज्यादा व्यूज का रिकॉर्ड इसी वीडियो के नाम रहा लेकिन अब ये सी यू अगेन के नाम हो गया है. वहीं तीसरे नंबर पर जस्टिन बीबर का सॉरी गाना है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement