Advertisement

अब घर बैठे ठीक कराएं कम्प्यूटर-लैपटॉप

अगर आपको अपने लैपटॉप या बाकी गैजेट्स को ठीक करवाने के लिए अलग से समय निकालने में परेशानी होती है या घर बैठे समाधान चाहते हैं. तो आपके लिए एक कंपनी ने सेवा शुरू की है जो आपके घर आकर सर्विस देकर जाएगा...

Representational image Representational image
साकेत सिंह बघेल/IANS
  • ,
  • 13 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

क्या आपको डेस्कटॉप, लैपटॉप, प्रिंटर, राउटर, एप्पल टीवी, स्ट्रीमिंग आदि खराब होने पर उसको ठीक कराने के लिए वक्त निकालने, बाजार जाने और सही इंजीनियर ढूंढने की समस्याओं से जूझना पड़ता है? अक्सर देखा गया है कि लोगों के पास इन समस्याओं के समाधान के लिए स्थानीय बाजार के चक्कर लगाने के लिए न तो उनके पास समय होता है न ही धैर्य. ऐसे में उनके लिए घर बैठे आईटी समाधान मुहैया कराने वाली एक कंपनी ने अपनी सेवाएं शुरू की है.

Advertisement

आ गई 50 सीटों वाली नई एयरलाइंस, अब सस्ते में करें हवाई यात्रा

छोटे कार्यालयों और घरों को आईटी समाधान उपलब्ध कराने वाली कंपनी माईआईटीवाई ने दिल्ली/एनसीआर में अपनी सेवाओं को लॉन्च किया. इसके तहत व्यक्तिगत उपभोक्ताओं, काम करने वाले पेशेवरों, गृहिणियों, विद्यार्थियों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सेवाओं की व्यापक रेंज पेश की जाती है.

MyITy के संस्थापक आरूश सोगानी ने बताया, 'भारत का आईटी बाजार बंटा हूआ है और कई छोटे स्थानीय खिलाड़ियों से बना है, जो स्टेबल नहीं है. एक लैपटॉप पर 30-40 हजार रुपये खर्च के बाद भी लोगों को नेहरू प्लेस जैसे स्थानीय बाजार में जाना पड़ता है, जहां स्पेयर पार्ट्स और उनकी क्वालिटी की कोई गारंटी नहीं होती.'

मोबाइल से खींची गईं हैं ऐसी तस्वीरें जो आप कभी सोच भी नहीं सकते

उन्होंने कहा, MyITy आपकी सुविधानुसार , आपके घर या ऑफिस में आपकी आईटी समस्याओं का समाधान करता है, साथ ही इनके द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले स्पेयर पार्ट्स पूरी तरह से प्रमाणित होते हैं (माईआईटीवाई से खरीदे जाने वाले). इसके अलावा इनके इंजीनियरों को उद्योग जगत के विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित किया गया है. ये आपसे कोई छिपा हुआ शुल्क नहीं लेते हैं और जब तक काम पूरा नहीं हो जाता, आपको कोई अतिरिक्त बिल नहीं दिया जाता, फिर चाहे इंजीनियर को कितनी बार भी आपके वर्कप्लेस पर आना पड़े.

Advertisement

ऑन डिमांड हाइपर लोकल स्टार्ट-अप माईआईटीवाई को उद्योग की प्रमुख कंपनी सिस्नेट ग्लोबल टेक्नोलॉजीज का समर्थन प्राप्त है, जो 20 सालों से इस कारोबार में है. माईआईटीवाई विभिन्न सेक्टरों में छोटे एवं मध्यम आकार की कम्पनियों को आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने में भी मदद करता है.

अब आपके स्मार्टफोन पर भी आ सकता है गूगल के महंगे स्मार्टफोन वाला ये फीचर

कंपनी ने बताया कि वे व्यक्तिगत उपभोक्ताओं, काम करने वाले पेशेवरों, गृहिणियों, विद्यार्थियों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सेवाओं की व्यापक रेंज पेश करते हैं. इसके साथ ही मैनुफैक्चरिंग, रियल एस्टेट, कानूनी फर्मों और स्कूलों जैसे छोटे कारोबारों को भी टेक सपोर्ट एवं कंसल्टिंग सेवाएं उपलब्ध कराते हैं.

कंपनी का दावा है कि उसके पास इंजीनियरों एवं टेक्निशियंस लिए सख्त सत्यापन प्रक्रिया है. माईआईटीवाई की टीम में शामिल होने वाले हर इंजीनियर की निजी एवं पेशेवर पृष्ठभूमि की जांच की जाती है. ऐसे में अगर उनके इंजीनियर पर एक ब्रांड के रूप में भरोसा किया जा सकता है, जो बेहद महत्वपूर्ण है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement