Advertisement

अगले साल आएगा Google और Levi's का स्मार्ट जैकेट

टेक दिग्गज गूगल और मशहूर फैब्र‍िक ब्रांड लिवाइस ने मिलकर एक ऐसा जैकेट बनाया है जिसके जरिए आप स्मार्टफोन कनेक्ट करके यूज कर सकते हैं.

Levi's Jacquard Levi's Jacquard
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2016,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

पिछले साल गूगल ने अपने इवेंट I/O में Levi's के साथ मिलकर प्रोजेक्ट जैकार्ड का ऐलान किया था. इसके तहत एक स्मार्ट फैब्र‍िक पर डेवलपमेंट किया जा रहा है जिसके जरिए किसी कपड़े को इंटरनेट से कनेक्ट किया जा सके. अब कंपनी ने इस जैकार्ड जैकेट के जल्द बाजार में उपलब्ध होने का ऐलान किया है.

यह देखने में आम जैकेट की तरह ही लगता है, लेकिन इसके जरिए आप फोन कॉल का जवाब दे सकते हैं, नेविगेशन कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर म्यूजिक भी कंट्रोल कर सकते हैं.

Advertisement

ऐसे कर सकेंगे यूज
उदाहरण के तौर पर इस जैकेट को पहन कर आप ड्राइविंग कर रहे हैं और आपके फोन पर किसी की कॉल आती है. आपको सिर्फ अपने आस्तीन के कपड़े पर स्वाइप करना है. यहां से आप इसे उठा सकते हैं या फिर कॉल डिसकनेक्ट कर सकते हैं. इसके अलावा आस्तीन के पास जैकेट में दिए गए स्वाइप करने वाले सर्फेस के जरिए म्यूजिक या फिर नेविगेशन कंट्रोल कर सकते हैं.

आम कपड़ों की तरह धो सकते हैं
आपको बता दें कि यह लिवाइस के आम कपड़े जैसा ही है. इसे किसी स्पेशल केयर की जरूरत नहीं है, यानी आप इसे साधारण कपड़े की तरह धो भी सकते हैं. बस ध्यान रखें कि इसे धोते वक्त आस्तीन में लगा ब्लूटूथ कफ हटाना होगा.

अगले साल से आप भी खरीद सकते हैं
इस जैकेट की बिक्री अगले साल से शुरू होगी. हालांकि इसका बीटा टेस्ट वर्जन जल्द ही लॉन्च होगा. इस वीडियो को देखकर आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि यह गूगल और लिवाइस मिलकर टेक्नॉलोजी के यूज को नेक्स्ट लेवल पर ले गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement