Advertisement

इस मामले में Google ने Amazon को दे दी मात, निकला आगे

Google Amazon एक रिसर्च कंपनी के हवाले ये जानकारी मिली है कि गूगल के वॉयस असिस्टेंट ने अमेजन को पीछे छोड़ दिया है.

Photo For Representation Photo For Representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

अमेजन एलेक्सा हालांकि दुनिया भर में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है, लेकिन गूगल असिस्टेंट ने उसे पीछे छोड़ दिया है. साथ ही ऐपल के वॉयस असिस्टेंट सीरी को भी पीछे छोड़ दिया है. ये जानकारी एक रिसर्च में सामने आई है, जिसे स्मार्ट स्पीकर्स की इंपैक्ट को जांचने के लिए किया गया था.

स्ट्रीट डॉट कॉम की रिपोर्ट में कहा गया है, 'रिसर्च करनेवाली कंपनी लूप वेंचर्स के 'स्मार्ट स्पीकर IQ टेस्ट' के 2018 के एडिशन में गूगल असिस्टेंट (ये टेस्टिंग होम स्मार्ट स्पीकर्स पर की गई) 87.9 फीसदी सवालों का सही जवाब देने में सक्षम रहा, जबकि साल 2017 में गूगल 81.1 फीसदी सवालों के सही जवाब दे पाया था.'

Advertisement

एलेक्सा (अमेजन इको स्मार्ट स्पीकर पर टेस्टिंग की गई) ने सटीकता में 63.8 फीसदी से 72.5 फीसदी का सुधार किया है और माइक्रोसॉफ्ट कोर्टाना (हार्मन कार्डन इनवोक स्पीकर पर की गई टेस्टिंग) ने 56.4 फीसदी से 63.4 फीसदी का सुधार किया है.  

दिलचस्प यह है कि एलेक्सा शॉपिंग कैटेगरी में भी लीडर नहीं है, जबकि अमेजन ग्लोबल ई-कॉमर्स बाजार की दिग्गज कंपनी है. वहीं रिसर्च के दौरान गूगल ने होम प्रोडक्ट्स संबंधी सवालों के जवाब अधिक सही दिए हैं.

रिसर्च फर्म ने कहा, 'गूगल असिस्टेंस इकलौता असिस्टेंस था, जो सभी 800 सवालों को सही तरीके से समझ सका. लेकिन अन्य 99 फीसदी या इससे अधिक सवालों को ही समझ पाए.' ऐपल की सीरी (होम पॉड स्पीकरों पर टेस्टिंग की गई) ने 74.6 फीसदी सवालों के सही जवाब दिए, जबकि पिछले साल इसने केवल 52 फीसदी सही जवाब दिए थे.

Advertisement

800 प्रश्नो के कॉमन सेट को 5 कैटेगरी में बांटा गया था. ये पांच कैटेगरी- लोकल इंफॉर्मेशन, कॉमर्स, नेविगेशन, इंफॉर्मेशन इन जनरल और कमांड थे. लोकल इंफॉर्मेशन और नेविगेशन कैटेगरी में गूगल असिस्टेंट और सीरी ने अच्छा परफॉर्म किया.

(इनपुट-आईएएनएस)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement