
Google आज 21 साल का हो गया है. इस मौके पर गूगल ने अपना खास डूडल भी आज बनाया है. यहां 1998 का एक डेस्कटॉप कम्प्यूटर और पुराना गूगल होम पेज नजर आ रहा है. पिछले साल कंपनी ने अपने बर्थडे पर एक वीडियो डूडल जारी किया था और काफी पुरानी यादें ताजा की थीं.
ऐसे हुई थी शुरुआत
27 सितंबर 1998 को गूगल की खोज आधिकारिक तौर पर Larry Page और Sergey Brin द्वारा की गई थी. इसकी शुरुआत वास्तव में एक रिसर्च प्रोजेक्ट के तौर पर हुई थी. तब ये दोनों स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स थे. इन स्टूडेंट्स ने लिखा था 'हमने अपने सिस्टम का नाम Google रखा है, क्योंकि ये 10100 या googol के लिए कॉमन स्पेलिंग है और ये हमारे लार्ज स्केल सर्च इंजन बनाने के लिए लक्ष्य पर फिट बैठता है.'
100 से भी ज्यादा भाषाओं में होता है ऑपरेट
इन दोनों स्टूडेंट्स ने एक सर्च इंजन बनाया, जो वर्ल्ड वाइड वेब पर अलग-अलग पेजेज के महत्व को निर्धारित करने के लिए लिंक का उपयोग करता था. तब से लेकर अब तक Google सर्च इंजन के तौर पर दुनियाभर में लोगों की पहली पसंद है. मौजूदा वक्त में गूगल दुनियाभर में 100 से भी ज्यादा भाषाओं में ऑपरेट होता है . कंपनी के मुताबिक गूगल कई ट्रिलियन सर्च क्वेरी का जवाब देता है.
चार बड़ी कंपनियों में शुमार
विकिपीडिया के मुताबिक गूगल, Amazon, Apple और Facebook के साथ दुनिया की चार दिग्गज कंपनियों में से एक है. पिछले साल, Google की मूल कंपनी अल्फाबेट की अनुमानित कीमत 137 बिलियन डॉलर थी.
गूगल से जुड़ी खास बातें
गूगल से जुड़ी कुछ खास बातों का जिक्र करें तो लैरी पेज और सर्गे ब्रिन Google.stanford.edu एड्रेस पर इंटरनेट सर्च इंजन बनाया था, जिसका नाम BackRub रखा गया और बाद में इसे बदलकर Google कर दिया गया. 15 सितंबर 1995 को Google.com डोमेन का रजिस्ट्रेशन हुआ था, लेकिन गूगल को कंपनी के तौर पर 4 सितंबर 1998 को रजिस्टर किया गया था.