Advertisement

गूगल: कटेगी सुंदर पिचाई की सैलरी, चपेट में आएंगे टॉप एग्जीक्यूटिव

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने टाउन हॉल मीटिंग में कहा कि छंटनी का यह फैसला कंपनी के संस्थापकों और शेयरहोल्डर्स के साथ चर्चा कर लिया गया है. इस दौरान पिचाई ने टॉप एग्जीक्यूटिव के वेतन में कटौती के भी संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी के सभी वरिष्ठ वाइस प्रेसिडेंट के सालाना बोनस पर भी गाज गिरेगी.

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:21 AM IST

गूगल ने हाल ही में कंपनी के इतिहास की सबसे बड़ी छंटनी का ऐलान किया था. कंपनी ने कहा था कि वह 12000 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रहा है. इस ऐलान के बाद गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने इस छंटनी का बचाव किया. 

पिचाई ने टाउन हॉल मीटिंग में कहा कि उन्होंने कंपनी के संस्थापकों और शेयरहोल्डर्स के साथ चर्चा कर यह फैसला लिया है. इस दौरान पिचाई ने सभी टॉप एग्जिक्यूटिव की सेलरी में कटौती के भी संकेत दिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कंपनी के सभी वरिष्ठ वाइस प्रेसिडेंट के सालाना बोनस में भी कटौती होगी. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि आप जितने सीनियर हैं, उतना ही अपना बोनस आपकी परफॉर्मेंस से जुड़ा हुआ है. अगर आपकी परफॉर्मेंस अच्छी नहीं है तो आप अपनी इक्विटी ग्रांट कम कर सकते हैं. हालांकि, अभी इसी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन यह स्पष्ट है कि पिचाई के साथ-साथ कंपनी के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के वेतन में भी कटौती होने जा रही है.

कंपनी में छंटनी से पहले गूगल ने 80 फीसदी बोनस जनवरी में देने का फैसला किया था. इसके साथ ही बाकी बचा बोनस मार्च और अप्रैल में दिया जा सकता है. इससे पहले के सालों में कंपनी ने पूरा बोनस जनवरी में ही दिया था.

गूगल की चीफ पीपुल ऑफिसर फियोना सिसोसी के मुताबिक, गूगल के लगभग 750 वरिष्ठ अधिकारी इस छंटनी की प्रक्रिया के फैसले में शामिल थे. उन्होंने कहा कि कंपनी से कितने कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी, यह तय करने में कुछ हफ्तों का समय लगा. 
 

Advertisement

    Read more!
    Advertisement

    RECOMMENDED

    Advertisement