Advertisement

गूगल ने बनाया रेनकोट के आविष्कारक का डूडल

गूगल ने गुरुवार को अपने डूडल के जरिए रेनकोट के अविष्कारक चार्ल्स मैकिन्टोश को उनके 250वें जन्मदिन पर याद किया. स्कॉटिश रसायनशास्त्री ने वॉटरप्रूफ मैटीरियल का अविष्कार किया था. डूडल में मैकिन्टोश को रेनकोट पहने बारिश में खड़े दिखाया गया है.

गूगल डूडल गूगल डूडल
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

गूगल ने गुरुवार को अपने डूडल के जरिए रेनकोट के अाविष्कारक चार्ल्स मैकिन्टोश को उनके 250वें जन्मदिन पर याद किया. स्कॉटिश रसायनशास्त्री ने वॉटरप्रूफ मैटीरियल का अविष्कार किया था. डूडल में मैकिन्टोश को रेनकोट पहने बारिश में खड़े दिखाया गया है.

गूगल ने एक बयान में कहा, 'उनके अाविष्कार का 1823 में पेटेंट हुआ था. उन्होंने कोल-तार नैप्था और रबर के साथ प्रयोग किया था, जिसके बाद उन्हें लगा कि दोनों को फैब्रिक के साथ मिलाकर वॉटरप्रूफ मैटीरियल बनाया जा सकता है.'

Advertisement

ब्रिटेन में अब किसी भी प्रकार के रेनकोट को 'मैक' कहा जाता है. ग्लासगो में जन्मे मैकिन्टोश का योगदान केवल वॉटरप्रूफ फैब्रिक के अाविष्कार तक ही सीमित नहीं है. उन्होंने ब्लीचिंग पाउडर का भी अाविष्कार किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement