Advertisement

लैंगिक असमानता पर लिखा लेख, गूगल ने दिखाया बाहर का रास्ता

गूगल में काम कर रहे सॉफ्टवेयर इंजीनियर जेम्स ने गूगल के खिलाफ 10 पन्ने का लेख लिखा है जो कंपनी के अंदर मीम नेटवर्क और गूगल प्लस पर शेयर किया जा रहा है.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

अमेरिकी टेक्नॉलॉजी दिग्गज गूगल ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को निकाल दिया है. क्योंकि अभी तक गूगल को वहां काम करने के तौर तरीके और समानता के लिए जाना जाता है.

कंपनी के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने एक इंटरनल मेमो लिखा था जो कंपनी के अंदर दूसरे कर्मचारियों के बीच तेजी से वायरल होने लगा.

इस लेख में उन्होंने इस बात की भी जिक्र किया है कि गूगल में कई पदों पर महिलाएं नहीं हैं, इसलिए उनका पुरषों से बायोलॉजिकल अंतर है. उनकी दलील यह है कि लैंगिक असमानता को नही समझा जाना चाहिए.

Advertisement

उन्होंने कंपनियों में महिलाओं के प्रतिनिधित्व न होने की वजह जैविक कारणों को बताया है. इस लेख में कहा गया है कि महिला और पुरुष की क्षमताएं अलग होती हैं. ऐसा लिख कर उन्होंने यह बताना चाहा है कि शीर्ष पदों पर महिलाओं क्यों नहीं हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक इंजीनियर ने महिलाओं को लेकर आर्टिकल लिखा है. अपने लेख में उन्होंने कहा है कि महिलाएं टेक कंपनियों के लिए लीडर्शिप रोल के फिट नहीं हैं.

इंजीनियर ने कहा है कि उन्हें गूगल ने इसलिए निकाल दिया है, क्योंकि उन्होंने  जेंडर स्टीरियोटाइप के बारे में लिखा है. जेंडर स्टीरियोटाइप यानी महिलाओं को लेकर रूढ़िवादी सोंच.

गौरतलब है कि बड़ी टेक कंपनियां समानता को लेकर बढ़ चढ़कर बोलती हैं. लेकिन इस इंजीनियर के लेख में महिलाओं के प्रति भेदभाव और लीडर्शिप रोल में फिट न होने को लेकर बाते हैं. गूगल के अंदर भी इसे लेकर काफी विवाद हुआ और अब निकाले जाने के बाद खबर आ रही है कि वो कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं.

Advertisement

इस दस्तावेज की हेडिंग गूगल आईडियोलॉजिकल इको चैंबर है. उन्होंन इसमें लिखा है कि टेक कंपनी ने महिलाओं अच्छे पदों पर सिर्फ इसलिए नहीं हैं, क्योंकि उनके साथ भेदभाव होता है. बल्कि यहां महिलाएं पुरुषों की बराबरी नहीं कर सकती हैं.

गूगल में काम कर रहे सॉफ्टवेयर इंजीनियर जेम्स ने गूगल के खिलाफ 10 पन्ने का लेख लिखा है जो कंपनी के अंदर मीम नेटवर्क और गूगल प्लस पर शेयर किया जा रहा है.

आपको बता दें कि गूगल पर एक ही रोल पर महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले कम सेलरी देने का आरोप है. इस मामले पर अमेरिकी लेबर डिपार्टमेंट जांच भी कर रहा है.

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने इसे विवादास्पद करार दिया है. उनका कहना है कि कंपनी के खिलाफ ऐसा लिखना कोड ऑफ कंडक्ट के खिलाफ है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement