Advertisement

गूगल ने भारत में लॉन्च किए Chromecast 2 और Chromecast Audio

टेक दिग्गज गूगल ने भारत में क्रोमकास्ट का नया वर्जन और क्रोमकास्ट ऑडियो लॉन्च किया है. इनकी कीमत 3,399 रुपये है.

Chromecast Audio Chromecast Audio
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

गूगल ने भारत में बुधवार को नया क्रोमकास्ट और क्रोमकास्ट ऑडियो लॉन्च किया है. आपको बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में कंपनी ने Nexus 6P, 5X के साथ Chromecast 2 और क्रोमकास्ट ऑडियो को ग्लोबल लॉन्च किया था.

गौरतलब है कि दोनों डिवाइस को डोंगल की तरह यूज किया जा सकता है. इन्हें ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन, स्नैपडील और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. इसके अलावा क्रोमा और रिलाइंस स्टोर में भी यह उपलब्ध होंगे. Chromecast 2 और Chromecast ऑडियो 3,399 रुपये के हैं.

Advertisement

Chromecast 2
पिछले वर्जन के क्रोमकास्ट की तरह यह भी किसी स्टैंडर्ड टीवी को स्मार्ट टीवी में बदल सकता है. इसके जरिए वाईफाई से बड़े स्क्रीन पर वीडियो स्ट्रीमिंग की जा सकती है. नए मॉडल में बेहतर हार्डवेयर और नई तकनीक दी गई है.

नए क्रोमकास्ट की सबसे खास बात इसकी इंप्रूव्ड वाईफाई कनेक्टिविटी है. इसके अलावा इसमें कैशिंग टेक्नॉलोजी दी गई है जिससे इसे ज्यादा फ्लैश स्टोरेज की जरुरत नहीं होगी. पिछले क्रोमकास्ट की फ्लैश स्टोरेज 2GB थी जबकि इस बार सिर्फ 256MB ही दी गई है.

Chromecast Audio
क्रोमकास्ट ऑडियो को स्पीकर में लगाया जा सकता है. इसे स्पीकर से कनेक्ट करके इसे आप स्मार्टफोन या लैपटॉप से पेयर कर सकते हैं.

गूगल के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस छोटे डिवाइस को किसी भी स्पीकर में लगा कर वाई-फाई के जरिए म्यूजिक, रेडियो और पॉडकास्ट के मजा ले सकते हैं. यह सावन और विंक म्यूजिक जैसे कई स्ट्रीमिंग एप पर काम करता है. इसमें एक मल्टी रूम फीचर है जिसके जरिए एक साथ कई स्पीकर कनेक्ट किए जा सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement