Advertisement

अब दिल्ली में Google मैप बताएगा पब्लिक टॉयलेट का पता

गूगल मैप की मदद से अब दिल्ली में रहने वाले या टूर पर आने वाले लोग 331 पब्लिक टॉयलेट को ढूंढ सकते हैं. यूजर्स को केवल गूगल मैप में पब्लिक टॉयलेट या टॉयलेट लिखकर सर्च करना होगा. इसके बाद गूगल मैप यूजर्स को उनके आसपास मौजूद सारे टॉयलेट का पता बता देगा.

गूगल मैप गूगल मैप
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 11:16 PM IST

गूगल मैप की मदद से अब दिल्ली में रहने वाले या टूर पर आने वाले लोग 331 पब्लिक टॉयलेट को ढूंढ सकते हैं. यूजर्स को केवल गूगल मैप में पब्लिक टॉयलेट या टॉयलेट लिखकर सर्च करना होगा. इसके बाद गूगल मैप यूजर्स को उनके आसपास मौजूद सारे टॉयलेट का पता बता देगा.

इस फीचर को आज यानी बुधवार को लॉन्च किया गया. ये कदम दिल्ली को साफ-सुथरा बनाने और सार्वजनिक जगहों को शौच मुक्त बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है.

Advertisement

नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के चेयरमैन नरेश कुमार ने कहा कि, दिल्ली के शौचालयों को गूगल मैप में अपलोड कर दिया गया है, ताकी लोग आसानी से इन्हें खोज सकें. फिलहाल NDMC ने 331 सार्वजनिक शौचालयों को गूगल मैप पर अपडेट किया है.

इन शौचालयों को NDMC के मोबाइल ऐप 'NDMC311' में भी सर्च किया जा सकता है. तीन महीने के भीतर 41 और सार्वजनिक शौचालयों को NDMC द्वारा गूगल मैप में अपलोड किया जाएगा. लोग शौचालयों को उपयोग कर अपने अनुभव भी साझा कर सकते हैं.

लोगों के अनुभवों के आधार पर NDMC शौचालयों की बुनियादी सुविधाओं में सुधार करेगी और जरुरत के मुताबिक सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement