Advertisement

Google मैप्स में आए नए फीचर्स, चेक कर पाएंगे LIVE ट्रेन स्टेटस और बस ट्रैवल टाइम

Google ने अपने मैप्स में भारत में कुछ नए फीचर्स को शामिल किया है. इन नए फीचर्स से पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इस्तेमाल में मदद मिलेगी.

Photo For Representation Photo For Representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2019,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

पिछले महीने गूगल मैप्स में स्पीड लिमिट्स और मोबाइल राडार लोकेशन्स जैसे फीचर्स को 40 से ज्यादा देशों में दिया गया था. इनमें भारत भी शामिल है. अब पब्लिक ट्रांसपोर्ट को और भी बेहतर बनाने के लिए गूगल ने मैप्स में तीन नए फीचर्स को ऐड किया है. गूगल मैप्स के जरिए अब आप लाइव ट्रैफिक में बस ट्रैवल टाइम चेक कर पाएंगे. फिलहाल इस फीचर को देश के 10 बड़े शहरों- दिल्ली, बेंगलुरू, मुबंई, हैदराबाद, पुणे, लखनऊ, चेन्नई, मैसूर, कोयंबटूर और सूरत में उपलब्ध कराया गया है.

Advertisement

इस फीचर के जरिए गूगल मैप्स यूजर्स लाइव ट्रैफिक कंडीशन में ये चेक करने में सक्षम होंगे कि उनकी बस ट्रिप में कितना समय लगेगा. इस फीचर का उपयोग करने के लिए यूजर्स को केवल स्टार्टिंग लोकेशन और डेस्टिनेशन एंटर करना होगा और उसके बाद ट्रान्सिट टैब पर टैप करना होगा. इसके बाद आपको लाइव ट्रैफिक में बस के ट्रैवल टाइम का पता लग जाएगा. यहां आपको टाइम ग्रीन और देर होने पर रेड में दिखाई देगा.

इसी तरह गूगल ने ट्रेन जर्नी के लिए भी फीचर को ऐड किया है, जोकि रियल टाइम ट्रेन रनिंग स्टेटस दिखाता है. गूगल मैप्स के जिरए यूजर्स ये भी चेक कर पाएंगे कि कोई ट्रेन लेट तो नहीं है? कंपनी ने जानकारी दी है कि इस फीचर को 'Where is My Train' ऐप की साझेदारी के साथ शामिल किया है. बता दें पिछले साल गूगल ने इस ऐप का अधिग्रहण कर लिया था.

Advertisement

जो थर्ड फीचर गूगल ने शामिल किया है वो मिक्स्ड-मोड डायरेक्शन्स रिजल्ट्स है, इसमें ऑटो-रिक्शा भी शामिल है. एंड्रॉयड डिवाइसेज में गूगल मैप्स में पब्लिक ट्रांसपोर्ट टैब दिखा जा सकेगा. इस फीचर यूजर्स को बताएगा कि कब उन्हें ऑटो-रिक्शा लेना चाहिए. साथ ही ये फीचर ये भी बताएगा कि मेट्रो या लोकल ट्रेन जैसे किसी दूसरे ट्रांसपोर्ट से स्विच करने के बाद कौन सा स्टेशन या स्टॉप ऑटो-रिक्शा लेने के लिए बेहतर होगा.

कंपनी ने जानकारी दी है कि गूगल मैप यूजर्स अपने ट्रैवल के लिए रिक्शा मीटर एस्टीमेट और डिपार्चर टाइम को भी चेक कर पाएंगे. ये फीचर फिलहाल दिल्ली और बेंगलुरू में उपलब्ध कराया जा रहा है. जल्द ही इसका विस्तार दूसरे शहरों में किया जाएगा. Google Transit गूगल मैप्स का एक फीचर जो यूजर्स के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट को आसान और तेज बनाने के लिए डिजाइन किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement