Advertisement

प्रोजेक्ट लून लॉन्च करने के लिए टेलीकॉम कंपनियों से बात कर रहा है गूगल

इंडोनेशिया में प्रोजेक्ट लून की सफल टेस्टिंग करने के बाद अब गूगल भारत में इसका पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने की तैयारी में है. इसके लिए कंपनी लोकल टेलीकॉम कंपनियों से बातचीत कर रही है.

Project Loon Project Loon
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

दुनिया की मशहूर टेक कंपनी गूगल अपने प्रोजेक्ट लून के तहत भारत के रिमोट एरिया में हाई स्पीड इंटरनेट एक्सेस के लिए भारतीय टेलीकॉम कंपनियों से बातचीत कर रही है. एल्फाबेट ने नवंबर में इसका ऐलान किया था और अब इस रिपोर्ट के बाद उम्मीद की जा रही है इसे जल्द ही शुरू किया जाएगा.

इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल इंडिया के चीफ राजन आनंदा ने इस बात की पुष्टि की है कि कंपनी लून प्रोजेक्ट की शुरुआत के लिए लोकल ऑपरेटर से बातचीत कर रही है. हालांकि उन्होंने किसी टेलीकॉम कंपनी के नाम का खुलासा नहीं किया है.

Advertisement

उन्होंने प्रोजेक्ट लून की शुरूआत को लेकर कहा 'हम यहां के लोकल टेलीकॉम कंपनियों के बिना लून की शुरूआत नहीं कर सकते, इसलिए हम उनसे बातचीत कर रहे हैं. सरकार ने भी हमें काफी सपोर्ट दिया है और हम पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने की तैयारी में हैं'

क्या है Project Loon
यह प्रोजेक्ट एल्फाबेट की सहयोगी कंपनी Google X द्वारा डेवलप किया गया है जिसके तहत वैसे इलाकों में गुब्बारे की मदद से इंटरनेट उपलब्ध कराया जाएगा जहां इंटरनेट या मोबाइल नेटवर्क की पहुंच नहीं है. इस प्रोजेक्ट में गूगल अपने गुब्बारों को धरती से काफी उंचाई पर प्लेस करेगा जहां से 32 किलोमीटर की रेंज में हाई स्पीड वायरलेस नेटवर्क के जरिए 3G इंटरनेट मुहैया कराया जाएगा.

बता दें कि गूगल इस तकनीक का कैलिफोर्निया , न्यूजीलैंड और ब्राजील में सफल परीक्षण कर चुका है. पिछले साल कंपनी ने इसकी टेस्टिंग इंडोनेशिया में किया जहां भारत की तरह ही ज्यादातर लोगों के पास बेसिक इंटरनेट नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement