Advertisement

गूगल का 'सर्च' हुआ पहले से बेहतर, अब आसानी से मिलेगा ATM का पता

भारत के अपने यूजर्स के 'सर्च' अनुभव को बेहतर बनाने के लिए गूगल ने अपने 'सर्च' ऐप का लैटेस्ट अपडेट लॉन्च किया है. गूगल ने एक बयान में कहा कि यह अपडेट अंग्रेजी में उपलब्ध है, जो यूजर्स को क्रिकेट स्कोर्स और आंकड़े, मौसम, नजदीकी रेस्तरां, एटीएम, किराना स्टोर जैसी जानकारियां आसानी से मुहैया कराता है.

गूगल का 'सर्च' हुआ पहले से बेहतर गूगल का 'सर्च' हुआ पहले से बेहतर
साकेत सिंह बघेल/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

भारत के अपने यूजर्स के 'सर्च' अनुभव को बेहतर बनाने के लिए गूगल ने अपने 'सर्च' ऐप का लैटेस्ट अपडेट लॉन्च किया है. गूगल ने एक बयान में कहा कि यह अपडेट अंग्रेजी में उपलब्ध है, जो यूजर्स को क्रिकेट स्कोर्स और आंकड़े, मौसम, नजदीकी रेस्तरां, एटीएम, किराना स्टोर जैसी जानकारियां आसानी से मुहैया कराता है.

ये सभी शार्टकट्स टैप करने से सामने आते हैं, जो एंड्रायड के गूगल ऐप के सर्च बार के ठीक नीचे मिलेगा. इस अपडेट से 'टिक-टैक-टो', 'रॉल ए डायस', 'सॉलिटायर' और 'फिडेट स्पिनर' जैसे गेम का क्विक एक्सेस मुहैया कराता है.

Advertisement

गूगल ने पिछले महीने अपने सर्च इंजन का लैटेस्ट अपडेट जारी किया था, जो भारतीय यूसर्ज को शहर में अपने पसंदीदा आयोजन की जानकारी प्राप्त करने और उसे बढ़ावा देने की सुविधा देता है.  

गूगल ने एक बयान में कहा, 'भारत में गूगल मोबाइल सर्च ऐप और मोबाइल वेब पर समूचे वेब के प्रसिद्ध साइटों, जैसे बुकमाइशो डॉट कॉम , ऑलइवेंट्स डॉट इन, इवेंट्सहाई डॉट कॉम और 10टाइम्स डॉट कॉम के नतीजों का संक्षिप्त सार दिखेगा.'

अगर आप भोजन प्रेमी है तो आप गूगल सर्च में 'फूड फेस्टिवल इन दिल्ली' डालने का आपको आसान फॉर्मेट में सभी जानकारियां मिलेंगी.

गूगल ने इसके अलावा डेवलपर गाइडलाइन जारी किया है, ताकि इवेंट को उसी तरीके से सूचीबद्ध किया जा सके. इसके यूजर्स को गूगल पर उसके नतीजे ढूंढ़ने में आसानी होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement