Advertisement

Google Home और Google Home Mini स्मार्ट स्पीकर भारत में जल्द होंगे लॉन्च

गूगल होम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ट स्मार्ट स्पीकर है जो Google Assistant पर आधारित है. हाल ही में गूगल ऐसिस्टेंट में हिंदी का सपोर्ट दिया गया है, इसलिए भारत में Google Home पॉपुलर हो सकता है.

Google Home Google Home
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

टेक्नॉलॉजी दिग्गज गूगल भारत में अपना पहला स्मार्ट स्पीकर Google Home लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने 2016 में इसे ग्लोबल लॉन्च किया था. इसका दूसरा वेरिएंट Home Mini भी है जिसकी कीमत कम है. गूगल इंडिया ने एक ट्वीट किया है जिससे साफ है कि कंपनी अपने दो स्मार्ट स्पीकर भारत में लॉन्च करेगी.

अमेजॉन ने लगभग 5 महीने पहले अपना स्मार्ट स्पीकर Echo सीरीज भारत में लॉन्च किया है और इसे खासतौर पर भारत के लिए डिजाइन किया गया है. अब गूगल के पास चैलेंज है कि भारतीय बाजार में अमेजॉन के इस स्पीकर से टक्कर लेना है. फिलाहल ग्लोबल मार्केट स्मार्ट स्पीकर में अमेजॉन और गूगल एक दूसरे के प्रतिद्वंदी हैं और इनका मार्केट शेयर भी ज्यादा है.

Advertisement

गूगल होम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ट स्मार्ट स्पीकर है जो Google Assistant पर आधारित है. हाल ही में गूगल ऐसिस्टेंट में हिंदी का सपोर्ट दिया गया है, इसलिए भारत में Google Home पॉपुलर हो सकता है. आप हिंदी में इससे बाते कर सकेंगे और हिंदी में ही कमांड दे सकेंगे. फिलहाल हिंदी समझने और कमांड लेने का सपोर्ट अमेजॉन के Echo स्पीकर में नहीं है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक गूगल भारत मे Google Home और Google Home सहित कुछ भारत के लिए डेडिकेटेड प्रोडक्ट भी लॉन्च कर सकती है.

जानिए Google Home के बारे में

डिजाइन

यह सिलिंडर के आकार के एक छोटा स्पीकर है जो दिखने में काफी मॉडर्न और बेहतरीन लगता है. इसके कवर/केस को कमरे के कलर के हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं. इसमें कुछ एलईडी लाइट्स लगी हैं जो इसे और एट्रैक्टिव बनाती हैं.

Advertisement

ऐसे काम करेगा गूगल होम

अमेजॉन के ऐलेक्सा प्लैटफॉर्म की तरह यह आपकी आवाज के जरिए चलेगा. इसमें गूगल ऐसिस्टेंट दिया गया है जो घर की डिवाइस से कनेक्ट रहेगा.

Google Home स्मार्ट स्पीकर न सिर्फ म्यूजिक के लिए है, जबकि इससे ज्यादा गूगल ऐसिस्टेंट के जरिए आपका काम आसान करने के लिए है. अपने कमरे में इसे रख कर इसे टास्क दे सकते हैं. उदाहरण के तौर पर न्यूज जानना हो या वेदर आप इससे पूछ सकते हैं. गूगल के मुताबिक वो उन स्पीकर में वायरलेस कनेक्ट हो जाएगा जिसमें क्रोमकास्ट दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement