Advertisement

गूगल, याहू, फेसबुक और माइक्रोसॉफ्ट पर चाइल्ड पोर्न संबंधी कीवर्ड हुए ब्लॉक

गूगल, याहू और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों ने अब SC के आदेश के बाद से चाइल्ड पोर्न संबंधित कीवर्ड को ब्लॉक करना शुरू कर दिया है.

Photo For Representation Photo For Representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

गूगल, फेसबुक, याहू और माइक्रोसॉफ्ट ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी और चाइल्ड सेक्सुअल वाइलेंस से संबंधित कीवर्ड्स को ब्लॉक करना शुरू कर दिया है. ये जानकारी ET के हवाले से मिली है. कुछ महीने पहले सुप्रीम कोर्ट ने कई टेक कंपनियों पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था. क्योंकि ये कंपनियां चाइल्ड पोर्न कंट्रोल करने को लेकर अपने प्लान की जानकारी कोर्ट को नहीं दे रही थीं.

Advertisement

कीवर्ड ब्लॉक MeitY और गृह मंत्रालय (MHA) द्वारा की गई सिफारिशों पर आधारित है. अब चाइल्स सेक्स, चाइल्ड पोर्न और रेप वीडियो जैसे टर्म सर्च करने पर वार्निंग दी जाती है और बताया जाता है कि ये भारतीय कानून के तहत गैरकानूनी है. साथ ही यहां MHA के साइबरक्राइम पोर्टल को रिपोर्ट करने के लिए विकल्प भी दिया जाता है और चाइल्डलाइन हेल्पलाइन भी दी जाती है. अंग्रेजी के अलावा हिंदी कीवर्ड और अन्य भाषाओं को भी ब्लॉक में शामिल किया गया है.

( गूगल सर्च रिजल्ट)

MHA ने तीन महीने पहले ही साइबरक्राइम पोर्टल को लॉन्च किया है. इस नए पोर्टल में बाल अपराधों को रोकने के लिए कई फीचर दिए गए हैं. इसमें ऑनलाइन सेक्सुअल एब्यूज, रेप, गैंग रेप, चाइल्ड एब्यूज और ऐसी ही किसी भी बाल अपराध की घटनाओं को रिपोर्ट किया जा सकता है.

Advertisement

मई में सुप्रीम कोर्ट (SC) ने याहू, फेसबुक आयरलैंड, फेसबुक इंडिया, गूगल इंडिया, गूगल इंक, माइक्रोसॉफ्ट और वॉट्सऐप पर कोर्ट द्वारा जारी किए गए पिछले आदेश का पालन नहीं करने की वजह से जुर्माना लगाया था. पिछले आदेश के मुताबिक इन कंपनियों को कोर्ट को चाइल्ड पोर्न कंट्रोल करने को लेकर अपनी तैयारियों के बारे में कोर्ट को कोई जानकारी नहीं दी थी.

इसके लिए एक कमिटी का भी गठन किया गया, जो हैदराबाद स्थित एनजीओ प्रज्वला की जनहित याचिका के बाद SC के आदेश पर बनाई गई. इस याचिका में कोर्ट से टेक दिग्गजों और सोशल नेटवर्किंग साइट्स को चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर कार्रवाई करने और ऐसे वीडियो अपलोड करने की अनुमति नहीं देने का निर्देश देने का अनुरोध किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement