Advertisement

क्रिप्टोकरेंसी तक पहुंचे हैकर्स के हाथ, चुराए 4 लाख डॉलर

डिजिटल वॉलेट प्रोवाइडर ब्लैकवॉलेट में सेंध लगाकर हैकरों ने चार लाख डॉलर मूल्य के 'Stellar' क्रिप्टोकरेंसी की चोरी कर ली है. सीएनएन के मुताबिक, एक अज्ञात समूह ने ब्लैकवॉलेट के सर्वर को हाइजैक कर उसमें रखी गई वर्चुअल करेंसी को चुरा लिया.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

डिजिटल वॉलेट प्रोवाइडर ब्लैकवॉलेट में सेंध लगाकर हैकरों ने चार लाख डॉलर मूल्य के 'Stellar' क्रिप्टोकरेंसी की चोरी कर ली है. सीएनएन के मुताबिक, एक अज्ञात समूह ने ब्लैकवॉलेट के सर्वर को हाइजैक कर उसमें रखी गई वर्चुअल करेंसी को चुरा लिया.

आईएएनएस की खबर के मुताबिक, सीएनएन की जारी रिपोर्ट में कहा गया कि, 'अपने फाउंडर द्वारा भेजे एक बयान में ओपन सोर्स ऑनलाइन स्टेलर वॉलेट ब्लैकवॉलेट ने कहा है कि उसके सर्वर को हैक कर लिया गया है.'

Advertisement

रिपोर्ट में कहा गया कि, 'रेडिट पर 'ऑर्बिट84' ने यह साझा किया कि एक हैकर ने उसके होस्टिंग प्रोवाइडर के अकाउंट को हैक कर लिया और उसका DNS सेटिंग ब्लैकवॉलेट के अपने होस्टेड वर्जन में कर लिया. अटैकर के वॉलेट में, जिसका एक लिंक भी साझा किया गया था, करीब चार लाख डॉलर मूल्य की क्रिप्टोकरेंसी Stellar दिख रही थी.'

टेक न्यूज वेबसाइट ब्लीपिंग कंप्यूटर के मुताबिक, ब्लैकवॉलेट ने फोरम्स के माध्यम से यूजर्स को चेतावनी देने की कोशिश की. हालांकि कई यूजर्स उसके खाते में लॉग इन करते रहे और अपना पैसा खोते रहे.  

कहा गया कि, हैकरों ने उड़ाई गई रकम को बिट्टेक्स में भेज दिया, जो एक वर्चुअल करेंसी एक्सचेंज है, जहां इसे किसी अन्य डिजिटल करेंसी में तब्दील कर दिया गया, ताकि उन्हें पकड़ा ना जा सके.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement