Advertisement

शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Honor का नया ब्लूटूथ स्पीकर

Huawei का सब ब्रांड यूं तो पिछले कुछ दिनों से स्मार्टफोन्स लॉन्च करने में व्यस्त है, हालांकि अब कंपनी ने मार्केट में एक प्रोडक्ट लॉन्च किया है. ये है कंपनी का नया पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर, जिसे चीन में लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत  ¥199 (लगभग 1,937 रुपये) रखी गई है. इसे ब्लू, ग्रे और रेड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

Honor AM51 Honor AM51
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:14 PM IST

Huawei का सब ब्रांड यूं तो पिछले कुछ दिनों से स्मार्टफोन्स लॉन्च करने में व्यस्त है, हालांकि अब कंपनी ने मार्केट में एक प्रोडक्ट लॉन्च किया है. ये है कंपनी का नया पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर, जिसे चीन में लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत  ¥199 (लगभग 1,937 रुपये) रखी गई है. इसे ब्लू, ग्रे और रेड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

Advertisement

Honor AM51 स्पीकर में कुछ नई चीजें ग्राहकों के लिए पेश की गईं हैं. ये स्पीकर डोनट के जैसे शेप में पेश किया गया है, जो UE Roll या Google Home Mini से मिलते जुलता है. इस स्पीकर में इसे पकड़ने के लिए स्ट्रैप भी दिया गया है. इसके बटन को लोवर हाफ में दिया गया है. जिसे बिना लाइट के भी ढूंढना आसान है.

इस स्पीकर की खास बात ये है कि इसमें माइक्रोफोन भी दिया गया है, जिससे यूजर्स कॉल कर भी सकते हैं और रिसीव भी कर सकते हैं. Honor AM51 IP5X रेटिंग वाला है, जो इसे वाटर रेसिस्टेंट बनाता है. जहां तक स्पेसिफिकेशन्स की बात है तो इसमें 700mAh की बैटरी दी गई है, जिससे कंपनी के दावे के मुताबिक इस स्पीकर को सिंगल चार्ज में 8.5 घंटे तक चलाया जा सकता है.

Advertisement

दूसरे स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसे माइक्रो USB की मदद से चार्ज किया जा सकता है. स्पीकर में Bluetooth 4.1 दिया गया है और इसकी रेंज 10m की है. इसकी पावर रेटिंग 3.5W है. स्पीकर का डायमेंशन 100 x 100 x 42mm है और इसका वजन 190 ग्राम है. चीन में ये 8 जनवरी 2018 से सेल में मौजूद होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement