Advertisement

WhatsApp पर डले एक फोटो के जरिए ऐसे हो सकती है आपकी जासूसी!

यदि आप स्मार्टफोन चलाते हैं और सोशल मीडिया में कहीं मौजूद नहीं है लेकिन केवल वॉट्सऐप पर हैं. तो यहां भी आपको एक फोटो भेजकर साइबर अपराधी आपकी लोकेशन समेत कई जानकारियां इकट्ठी कर सकते हैं. जानिए कैसे?

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

जितनी तेजी से स्मार्टफोन और सोशल मीडिया का चलन बढ़ा है उतनी ही तेजी से साइबर क्राइम का खतरा भी बढ़ा है. आज के दौर में किसी को भी ट्रेस करना या जासूसी करना बहुत आसान है. ऐसे में स्मार्टफोन या इंटरनेट का उपयोग करते वक्त बेहद सावधानी बरतनी चाहिए.

आपको बता दें जासूसी का एक ऐसा तरीका भी है कि अगर आप सोशल मीडिया में कहीं भी नहीं हैं और केवल वॉट्सऐप पर मौजूद हैं तब भी आपकी जासूसी की जा सकती है. वॉट्सऐप में आपको मैसेज के रूप में मिला एक फोटो भी आपको खतरे में डाल सकता है.

Advertisement

दरअसल स्टॉकर या साइबर अपराधी आपको किसी अनजान नंबर से वॉट्सऐप पर मैसेज करेंगे. मैसेज में एक छोटा लिंक दिया गया होगा, जो दिखने में बिल्कुल गूगल के लिंक की तरह ही होगा. ये मैसेज किसी सेलेब्रिटी की फोटो या किसी खास स्किम के नाम दिया गया होगा, जिसे देखकर लोग आमतौर पर क्लिक कर बैठते हैं.

लिंक पर क्लिक करने पर यहां कोई फनी फोटो और कोई दूसरी क्लिप हो सकती है. इसके बाद आप इस मैसेज को डिलीट करें या ना भी करें लेकिन आपकी लोकेशन आपने स्टॉकर को दे दी है. होता कुछ यूं है कि स्टॉकर मल्टिमीडिया फाइल का एक मास्कड लिंक बनाता है. ये लिंक IP लॉगर क्लाइंट के जरिए तैयार किए जाते हैं.

इंटरनेट पर ढेरों IP लॉगर वेबसाइट्स मौजूद हैं, इन्हें गूगल किया जा सकता है. यहीं लिक्स आपको मैसेज के रूप में भेजे जाते हैं और मैसेज ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर आप क्लिक करने पर मजबूर हो जाएं. लिंक पर क्लिक करते ही आपका IP एड्रेस स्टॉकर के पास पहुंच जाता है. इसके बाद जासूसी करने वाला IP ट्रैकर की मदद से आपकी लोकेशन की जानकारी इकट्ठी कर सकता है.

Advertisement

ये ट्रैकर आपके जिले का नाम, गांव का पता और आपके सबसे पास के मोबाइल टावर का पता भी बता सकता है. ऐसी जानकारियां इकट्ठी कर कोई भी आपको नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए अनजान मैसेज में मिले किसी भी लिंक को क्लिक करने से पहले दस बार सोच लें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement