Advertisement

एटीएम और बैंक की लंबी कतारों से प्लास्टिक मनी के जरिए बचें

हाथ में कैश नहीं है फिर भी जिंदगी गुजारनी है तो आपको इन तरीकों की जरूरत पड़ेगी.  जानिए इसके क्या हैं फायदे.

डिजिटल मनी डिजिटल मनी
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद देश भर के एटीएम और बैंकों में लंबी कतार देखने को मिल रही है. लेकिन अगर आप रेस्ट्रों या मॉल में जाएं तो वो बिल्कुल खाली पड़े हैं. फुड कोर्ट में सन्नाटा पसरा है तो छोटी दुकानों में राशन खत्म हो गए हैं. हालत यह हैं कि अगर आप के जेब में कैश न हो तो खाना या दफ्तर से घर पहुंचना भी मुश्किल हो रहा है. क्योंकि अगर कैब, बाइक या कैश ना हो तो आप कुछ नहीं कर सकते. ऐसे में आप को कुछ ऐसे तरीके जानने जरूरी हैं जिनके जरिए आप बिना कैश के ही ऐश कर सकते हैं.

Advertisement

हालांकि भारतीय आबादी के एक बड़े तबके का पास न तो इंटरनेट है और न ही स्मार्टफोन ऐसे में उन्हें इन तरीकों से कोई फायदा नहीं होने वाला.

बहरहल अगर आपके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है तो यह जानकारी आपके लिए जरूरी है.

डिजिटल करेंसी
डिजिटल पेमेंट कंपनियों के बागों में बहार है, इसलिए अब इन्हें यूज करना आपकी जरूरत और मजबूरी दोनों हैं. इसके फायदे भी काफी हैं और कुछ नुकसान भी हैं.

डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड है तो इसके जरिए कुछ पैसे अपने डिजिटल वॉलेट में लोड कर लीजिए. उदाहरण के तौर पेटीएम या फ्रीचार्ज जैसे ई-वॉलेट में पैसे रखेंगे तो कई जगहों पर इन्हें यूज कर सकते हैं. शॉपिंग मॉल, रेस्ट्रों, कैब, बिजली बिल या कैब बुक करना हो तो आप इनके जरिए कर सकते हैं.

अब कई बैंकों ने भी अपने ई-वॉलेट की शुरुआत कर दी है जिसके जरिए आप बिना कैश के भी गुजारा कर सकते हैं. अब धीरे धीरे बड़े शहरों की चाय दुकानों और ऑटो में भी डिजिटल वॉलेट के जरिए पेमेंट करने का ऑप्शन मिलने लगा है.

Advertisement

मनी ट्रांसफर
इन वॉलेट के जरिए आप किसी को पैसे ट्रांसफर भी कर सकते हैं. इसके लिए उनके पास भी वॉलेट होने चाहिए. मोबाइल नंबर एंटर करना है और डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पैसे लोड करके भेज दीजिए. फ्रीचार्ज, पेटीएम और मोबिक्विक जैसी ज्यादातर कंपनियं ऐसे फीचर्स देती हैं.

ई-कॉमर्स वेबसाइट
जब तक एटीएम और बैंक में पर्याप्त कैश उपलब्ध न हो जाए तब तक के लिए आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं. हालांकि गांव और छोटे शहरों में अभी भी नहीं किया जा सकता है. लेकिन अगर आप शहर में रहते हैं तो आपके लिए आसान है.

ई-कॉमर्स वेबसाइट से न सिर्फ कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लाइंस खरीद सकते हैं, बल्कि आप ऑनलाइन ताजे फल और सब्जियां भी खरीद सकते हैं.

ताजे फल और सब्जियां
लोकल राशन दुकान पर शायद आपको कार्ड स्वाइप या डिजिटल मनी का ऑप्शन न मिले, लेकिन बिग बास्केट जैसी वेबसाइट्स पर आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. यहां ताजे फल, सब्जियां, मसाले और दूसरे किचेन के सामान खरीद सकते हैं. इन वेबसाइट्स पर कुछ डिस्काउंट्स भी मिलते हैं और आप यहां डिजिटल वॉलेट से पेमेंट कर सकते हैं. इन सब के अलावा ऑनलाइन दवाईयां भी खरीद सकते हैं.

इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर
अगर आपके पास बैंक अकाउंट है और इंटरनेट बैंकिंग यूज नहीं करते हैं तो ब्रांच जाएं और वहां से इंटरनेट बैकिंग ऐक्टिवेट करा लें. इसके जरिए आप खरीदारी से लेकर ऑनलाइन फंड ट्रांसफर और बिल पेमेंट कर सकते हैं. अब बैंकों ने अपने ऐप भी लॉन्च कर दिए हैं इनके जरिए स्मार्टफोन से ही आप सारे काम कर सकते हैं.

Advertisement

कैब सर्विस
कैश नहीं है तो घर कैसे जाएंगे? आप कैशलेस राइड के लिए इंटरनेट बेस्ड कैब यूज कर सकते हैं. उबर या ओला ऐप में क्रेडिट, डेबिट या नेट बैंकिंग के जरिए कैश लोड कर सकते हैं. यहां आप डिजिटल वॉलेट भी यूज कर सकते हैं. वो बात अलग है कि यहां आपको जरूरत से ज्यादा पैसे देने होंगे, फिर भी अगर कैश नहीं है तो ये आपकी मजबूरी और जरूरत दोनों है.

फूड ऑर्डर
फूड ऑर्डर के लिए भी ऐप हैं जैसे स्विगी, जोमैटो और फूड पांडा. यहां से खाना ऑर्डर करके आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. इसका फायदा यह होगा कि आपके घर तक खाना आ जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement