Advertisement

Facebook और Gmail को ऐसे बनाएं हैकप्रूफ, जानिए क्या है U2F Key

फेसबुक और जीमेल को हैक प्रूफ बनाने के लिए आपको एक स्टेप लेना होगा. आइए जानते हैं सिक्योरिटी की के जरिए कैसे आप सिक्योर रह सकते हैं.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

डिजिटल लाइफ हमेशा से सुरक्षित कम और खतरनाक ज्यादा रही है. हैकिंग का खतरा सबसे आम है. अगर आप सोशल मीडिया और जीमेल यूज करते हैं तो जाहिर है इनमें आपकी पर्सनल जानकारियां होती हैं. पर्सनल जानकारियां आप किसी शर्त पर किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहेंगे.

एक चीज ऐसी है जिसे यूज करके आप कम से कम जीमेल और फेसबुक को हैक प्रूफ बना सकते हैं. एक तथ्य हमेशा ध्यान में रखें कि 100% हैक प्रूफ आज के दौर में कुछ भी नहीं है.

Advertisement

सबसे पहले ये जान लें कि जीमेल और फेसबुक में टू फैक्टर ऑथेन्टिकेशन फीचर दिया गया है. यह एक्स्ट्रा सिक्योरिटी के लिए है. इसके लिए आप स्मार्टफोन या सिक्योरिटी कीज का इस्तेमाल कर सकते हैं.

कैसे हैकिंग से बचा सकते हैं सिक्योरिटी की?

कई बार हैकर्स या आपके दोस्त में से ही कोई आपका पासवर्ड गेस कर लेता है. कई बार आपके साथ बैठे हुए लोग आपका पासवर्ड गेस कर लेते हैं. या फिर कुछ ऐसे भी यूजर्स होते  हैं जो पासवर्ड कहीं लिख देते हैं या फिर एक ही पासवर्ड अपने सभी ऑनलाइन अकाउंट्स का रखते हैं. ऐसे में अगर किसी को आपका पासवर्ड पता भी चल जाए तो आपका अकाउंट हैक नहीं हो सकता. क्योंकि टू फैक्टर ऑथेन्टिकेशन इस बात को सुनिश्चित करता है कि आप उस अकाउंट के लिए सही हैं या नहीं. पासवर्ड के  बाद आपको सिक्योरिटी की लगाने की जरूरत होती. सिक्योरिटी कीज में ब्लूटूथ फीचर भी होता है जो स्मार्टफोन के लिए फायदेमंद है, जबकि यूएसबी फीचर कंप्यूटर और लैपटॉप में लगा सकते हैं.

Advertisement
क्या है ये टू स्टेप वेरिफिकेशन?

टू स्टेप वेरिफिकेशन एक एक्स्ट्रा सिक्योरिटी का फीचर है. इसके तहत अकाउंट लॉग-इन करने से पहले सिर्फ पासवर्ड ही नहीं बल्कि पिन की जरूरत होती है. उदाहरण के तौर पर अगर जीमेल का टू स्टेप ऑथेन्टिकेशन यूज करेंगे तो आपको ईमेल लॉग-इन करने के लिए पासवर्ड के बाद मोबाइल पर रिसीव किए गए मैसेज का पिन दर्ज करना होगा. इसके बाद ही आपका जीमेल खुलेगा.

क्या है Security Key?

टू स्टेप वेरिफिकेशन की तरह ही सिक्योरिटी की भी होती है. यह दिखने में आम पेन ड्राइव जैसी ही लगती है, लेकिन यह खास U2F सिक्योरिटी की होती है. इसे आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं जिसकी कीमत 1,500 रुपये से शुरू होती है. इसे आप उन अकाउंट्स में यूज कर सकते हैं जिनमें सिक्योरिटी की ऐड करने का ऑप्शन है. हाल ही में फेसबुक ने सिक्योरिटी की का ऑप्शन जोड़ा है तो आप इसे फेसबुक के साथ भी यूज कर सकते हैं.

सिक्योरिटी की को अपने अकाउंट के साथ ऐड करना होता है. उदाहरण के तौर पर आपने अपने फेसबुक से सिक्योरिटी की को जोड़ लिया है तो आईडी और पासवर्ड के बाद आपको कंप्यूटर में सिक्योरिटी की लगानी होगी. बिना सिक्योरिटी की के अकाउंट नहीं खुलेगा. यानी अगर किसी को आपका पासवर्ड पता भी है तो वो आपका अकाउंट नहीं खोल सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement