Advertisement

HP के नए बजट क्लाउड बेस्ड लैपटॉप्स देंगे 10 घंटे से ज्यादा बैट्री बैकअप

एचपी ने क्लाउड बेस्ड लैपटॉप में कुछ नए लैपटॉप्स को शामिल किया है. इनकी कीमते कम हैं, लेकिन बैट्री बैअकप ज्यादा हैं.

HP Stream HP Stream
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

अमेरिकी टेक्नॉलोजी दिग्गज एचपी ने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड Stream सीरीज के तहत बजट लैपटॉप लॉन्च किए हैं. इसे खास कर क्लाउड कंप्यूटिंग के लिए बनया गया है जो काफी पतला है और इसमें स्टैंडर्ड स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं.

इन लैपटॉप्स की खासियत यह है कि इसमें क्लाउड बेस्ड ऐप्स दिए गए हैं. इनके जरिए डेटा और फोटोज क्लाउड स्टोरेज में सेव किए जा सकते हैं. कंपनी के मुताबिक वो प्रोसेसर के पावर के बजाए वेब कनेक्शन को मजबूत करने पर ज्यादा ध्यान दे रही है.

Advertisement

ये दोनों लैपटॉप्स Stream 11 और 13 को रिप्लेस करेंगे. नए लैपटॉप्स में से एक 14 इंच का है जिसकी कीमत $219 (14,600 रुपये) है. इसकी बिक्री 7 सितंबर से शुरू हो सकती है.

Stream 14 में इंटेल सेलेरॉन प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 32GB फ्लैश स्टोरेज दी गई है. इसके अलावा 100GB OneDrive क्लाउड स्टोरेज भी दिए जाएंगे. यह Windows 8.1 के साथ आएगा जिसे Windows 10 में अपग्रेड किया जा सकेगा. ये नए लैपटॉप्स तीन कलर- ब्लू, पर्पल और व्हाइट में उपलब्ध होंगे.

इनकी दूसरी खासियत ये है कि अब यह 10 घंटे 45 मिनट की बैट्री बैकअप देगा. इसके अलावा इसमें कई दूसरे इम्प्रूवमेंट्स किए गए हैं. यह भारत में कब लॉन्च होगा इसकी जानकारी नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement