Advertisement

Amazfit Pace स्मार्टवॉच, Amazfit Cor फिटनेस बैंड भारत में लॉन्च

AmazFit Pace स्मार्टवॉच को राउंड डायल के साथ पेश किया गया है और ग्राहक इसे दो कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

Amazfit Pace, Amazfit Cor Amazfit Pace, Amazfit Cor
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST

शाओमी के निवेश वाले वियरेबल ब्रांड Huami ने भारत में अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए AmazFit Pace स्मार्टवॉच और और AmazFit Cor फिटनेसबैंड को लॉन्च किया है. दोनों ही स्मार्टवॉच को अमेजन इंडिया की वेबसाइट से एक्सक्लूसिव तौर पर खरीदा जा सकता है. AmazFit Pace की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये और AmazFit Cor की कीमत 3,999 रुपये रखी गई है.

Advertisement

अमेजन इंडिया पर मौजूद ऑफर्स की बात करें तो Visa डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या ATM कार्ड पर 100 रुपये तक 10 प्रतिशत कैशबैक ग्राहकों को मिलेगा. ये ऑफर अमेजन पर शुरुआती दो कैशलेस ऑर्डर्स के लिए वैलिड है और इसकी समाप्ति 30 सितंबर को होगी. इसी तरह 50 रुपये तक 10 प्रतिशत कैशबैक का ऑफर BHIM UPI या RuPay कार्ड्स पर भी मिलेगा. ये ऑफर भी 30 सितंबर तक जारी रहेगा. ये कैशैबैक अमेजन पे बैलेंस में क्रेडिट किया जाएगा.

AmazFit Pace को ग्राहक  दो कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. ब्लैक कलर वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है, वहीं रेड कलर वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है. Amazfit Pace को 2.4GB इंटरनल स्टोरेज, स्टेनलेस स्टील हाउसिंग, बिल्ट-इन GPS, GLONASS और ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर के साथ पेश किया गया है और ये डिस्टेंस, टाइम, पेस, कैलोरी, स्पीड, एलिवेशन और स्लीप को ट्रैक कर सकता है.

Advertisement

कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 11 दिनों तक उपयोग किया जा सकता है. स्मार्टफोन से कनेक्ट करने के बाद ये इनकमिंग कॉल्स, मैसेज, ई-मेल्स और दूसरे ऐप्स के नोटिफिकेशन देगा. Amazfit Pace में 2.5D गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 1.23-इंच IPS LCD कलर टच डिस्प्ले दिया गया है. ये स्मार्टवॉच IP67 सर्टिफाइड है यानी इसे डस्ट, रेन और स्प्लैशिंग से बचाया जा सकता है.

ये डिवाइस iOS और एंड्रॉयड दोनों ही डिवाइसेस के साथ कॉम्पैटिबल है. साथ ही आपको बता दें इसकी इंटरनल मेमोरी के जरिए दौड़ते वक्त बिना फोन के भी म्यूजिक या मीडिया कंटेंट को ब्लूटूथ के जरिए वायरलेस तरीके से चलाया जा सकता है.

Amazfit Cor की बात करें तो इस फिटनेस बैंड को ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, एक स्लीप ट्रैकर, एक्टिविटी और स्पोर्ट्स ट्रैकर के साथ पेश किया गया है. इससे 7-दिनों के मौसम की जानकारी प्राप्त की जा सकती है, अलार्म को मैनेज किया जा सकता है. साथ ही इसमें टाइमर और स्टॉपवॉच भी दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज के बाद 12 दिनों तक चलाया जा सकता है.

इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ IPS LCD कलर टच डिस्प्ले दिया गया है और ये ios और एंड्रॉयड डिवाइस के साथ कॉम्पैटिबल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement