Advertisement

14 हजार रुपये में iBall का नया लैपटॉप, भारत में हुआ लॉन्च

iBall CompBook Premio v2.0 को फरवरी में पेश करने के बाद घरेलू टेक कंपनी ने अब भारत में अपने Merit G9 CompBook को लॉन्च किया है. इस लैपटॉप में Intel Celeron N3350 प्रोसेसर दिया गया है और ये विंडोज़ 10 पर चलता है. कंपनी ने इसकी कीमत 13,999 रुपये रखी है.

Merit G9 CompBook Merit G9 CompBook
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

iBall CompBook Premio v2.0 को फरवरी में पेश करने के बाद घरेलू टेक कंपनी ने अब भारत में अपने Merit G9 CompBook को लॉन्च किया है. इस लैपटॉप में Intel Celeron N3350 प्रोसेसर दिया गया है और ये विंडोज़ 10 पर चलता है. कंपनी ने इसकी कीमत 13,999 रुपये रखी है.

कंपनी ने जानकारी दी है कि इस लैपटॉप का वजन 1.1 किलोग्राम है और ग्राहकों के लिए ये लैपटॉप कोबाल्ट ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. विंडोज 10 पर चलने वाले इस लैपटॉप में मल्टी-टच फंक्शन और टचपैड के साथ 11.6-इंच HD (1366x768 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 2GB DDR3 रैम के साथ 2.4GHz Intel Celeron N335 प्रोसेसर दिया गया है.

Advertisement

इस लैपटॉप की इंटरनल मेमोरी 32GB की है जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा ज्यादा स्टोरेज के लिए इसमें 1TB तक एक्सटर्नल HDD/ SSD का सपोर्ट भी दिया गया है. iBall CompBook Merit G9 में 0.3 मेगापिक्सल वेब कैमरा, डुअल स्पीकर्स और एक 3.5mm ऑडियो जैक का सपोर्ट भी दिया गया है.

इस लैपटॉप में 5000mAh (38Wh) Li-Polymer बैटरी मौजूद है और कंपनी का दावा है कि ये नॉर्मल वर्किंग कंडीशन में 6 घंटे तक चलेगी. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 4.0, इंटेल डुअल बैंड वायरलेस-AC 3165, HDMI ver.1.4a पोर्ट और क्रमश: 2.0 और 3.0 USB पोर्ट्स मौजूद हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement