Advertisement

iBall ने पेश किया नया सस्ता लैपटॉप

किफायती श्रेणी के लैपटॉप श्रंखला को बढ़ाते हुए कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी iBall ने सोमवार को 'iBall CompBook Marvel 6' लॉन्च किया.

iBall CompBook Marvel 6 iBall CompBook Marvel 6
साकेत सिंह बघेल/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2017,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST

किफायती श्रेणी के लैपटॉप श्रंखला को बढ़ाते हुए कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी iBall ने सोमवार को 'iBall CompBook Marvel 6' लॉन्च किया. 'आईबॉल कॉम्पबुक मार्वल 6' की कीमत 14,299 रुपये रखी गई है और इसे शुरुआती और मध्यम स्तर के अधिकारियों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है.

इस लैपटॉप का स्क्रीन 14 इंच का है और इसमें विंडोज 10 पहले से इंस्टाल है. इसमें इंटेल का Celeron N3350 प्रोसेसर है, जिसकी स्पीड 2.4 GHz है, जिसके साथ 3 GB DDR3 रैम लगा है.

Advertisement

आईबॉल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और निदेशक संदीप पराश्रमपुरिया ने बताया, 'मार्वल को सर्वोत्तम उपयोग के लिए बनाया गया है और हमें भरोसा है कि इससे प्रत्येक व्यावसायिक संगठन को उनकी कार्यकारी आवश्यकताओं के लिए सर्वोच्च मूल्य प्रस्ताव मिलेगा.'

ये लैपटॉप 17,799 रुपये में विंडोज 10 Pro के साथ भी उपलब्ध है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement