Advertisement

क्या ये खतरनाक ऐप्स आपके स्मार्टफोन में हैं? तुरंत करें डिलीट

Google ने पिछले कुछ महीनों में प्ले स्टोर से करीब 112 खतरनाक ऐप्स को हटा दिया है. इन ऐप्स के डाउनलोड होने की संख्या काफी थी.

Photo For Representation Photo For Representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST

ios बेहतर है या एंड्रॉयड. ये बहस शायद कभी खत्म ना हो लेकिन ये बात सच है कि ios की तुलना में एंड्रॉयड जल्दी बग्स और मैलवेयर का शिकार होता है. क्योंकि एंड्रॉयड काफी ओपन सोर्स नेचर का होता है. ऐपल अपने ऐप्स को ज्यादा सुरक्षित रखता है वहीं गूगल इस मामले में थोड़ा पीछे है. इसी वजह से मोबाइल मैलवेयर ios से ज्यादा एंड्रॉयड को टारगेट करते हैं.

Advertisement

एक तरफ जहां प्ले स्टोर पर अच्छे ऐप्स और डेवलपर्स हैं तो दूसरी तरफ कुछ ऐसे ऐप्स भी हैं जो आपको फोन को खराब कर सकते हैं. गूगल के मुताबिक, गूगल प्ले की वैश्विक उपलब्धता के कारण इस प्लेटफॉर्म पर आसानी से मैलवेयर अटैक हो जाता है. कंपनी का कहना है कि वो प्ले स्टोर को और सुरक्षित बनाने के लिए नए मशीन लर्निंग मॉडलों को अपना रही है और ऐसी तकनीकों को भी अपना रही है जो खराब ऐप्स की पहचान करती है और ऐप स्टोर पर डेवलपर्स को ऐसे ऐप्स दोबारा डालने से रोकती है.

साल 2017 में गूगल ने गूगल प्ले पॉलिसी का उल्लंघन करने के चलते 700,000 ऐप्स को हटा दिया था. इसी तरह 2018 में भी गूगल ने कुछ ऐप्स को बाहर का रास्ता दिखा दिया था. यहां हमने कुछ ऐसे खराब ऐप्स की लिस्ट बनाई है जिसे पिछले दो महीनों में गूगल ने डिलीट किया है. ये ऐप्स खासतौर पर एडवेयर और क्लिक फ्रॉड हैं. ये ऐप्स आपके डिवाइस को इफेक्ट कर सकते हैं साथ ही सिस्टम हैंग होने और बैटरी खत्म होने जैसी समस्या भी पैदा कर सकते हैं. यहां इस लिस्ट को देखें और ये चेक कर लें कि आप इन ऐप्स का इस्तेमाल ना करते हों.

Advertisement

गूगल के खराब ऐप्स की लिस्ट (नवंबर 2018):

-- Truck Cargo Simulator

-- Extreme Car Driving Racing

-- City Traffic Moto Racing

-- Moto Cross Extreme Racing

-- Hyper Car Driving Simulator

-- Extreme Car Driving City

-- Firefighter - Fire Truck Simulator

-- Car Driving Simulator

-- Extreme Sport Car Driving

-- SUV 4×4 Driving Simulator

-- Luxury Car Parking

-- Luxury Cars SUV Traffic

-- SUV City Climb Parking

गूगल के खराब ऐप्स की लिस्ट (दिसंबर 2018):

-- Sparkle FlashLight

-- Snake Attack

-- Math Solver

-- ShapeSorter

-- Tak A Trip

-- Magnifeye

-- Join Up

-- Zombie Killer

-- Space Rocket

-- Neon Pong

-- Just Flashlight

-- Table Soccer

-- Cliff Diver

-- Box Stack

-- Jelly Slice

-- AK Blackjack

-- Color Tiles

-- Animal Match

-- Roulette Mania

-- HexaFall

-- HexaBlocks

-- PairZap

गूगल के खराब ऐप्स की लिस्ट (जनवरी 2019):

-- SPORT TV

-- Prado Parking Simulator 3D

-- TV WORLD

-- City Extremepolis 100

-- American Muscle Car

-- Idle Drift

-- Offroad Extreme

-- Remote Control

-- Moto Racing

-- TV Remote

-- A/C Remote

-- Bus Driver

-- Trump Stickers

-- Love Stickers

-- TV EN ESPAÑOL

-- Christmas Stickers

Advertisement

-- Parking Game

-- TV EN ESPAÑOL

-- TV IN SPANISH

-- Brasil TV

-- Nigeria TV

-- WORLD TV

-- Drift Car Racing Driving

-- BRASIL TV

-- Golden

-- TV IN ENGLISH

-- Racing in Car 3D Game

-- Mustang Monster Truck Stunts

-- TDT España

-- Brasil TV

-- Challenge Car Stunts Game

-- Prado Car

-- UK TV

-- POLSKA TV

-- Universal TV Remote

-- Bus Simulator Pro

-- Photo Editor Collage 1

-- Spanish TV

-- Kisses

-- Prado Parking City

-- SPORT TV

-- Pirate Story

-- Extreme Trucks

-- Canais de TV do Brasil

-- Prado Car 10

-- TV SPANISH

-- Canada TV Channels 1

-- Prado Parking

-- 3D Racing

-- TV

-- USA TV 50,000

-- GA Player

-- Real Drone Simulator

-- PORTUGAL TV

-- SPORT TV 1

-- SOUTH AFRICA TV

-- 3d Monster Truck

-- ITALIA TV

-- Vietnam TV

-- Movies Stickers

-- Police Chase

-- South Africa TV

-- Garage Door Remote

-- Racing Car 3D

-- TV

-- TV Colombia

-- Racing Car 3D Game

-- World Tv

-- FRANCE TV

-- Hearts

-- TV of the World

-- WORLD TV

-- ESPAÑA TV

Advertisement

-- TV IN ENGLISH

-- TV World Channel

-- Televisão do Brasil

-- CHILE TV

ये वो ऐप्स हैं जिन्हें गूगल ने प्ले स्टोर से हटा दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement