Advertisement

Smarton ने लॉन्च किया 2 इन 1 टैबलेट t.book, कीमत 39,999 रुपये

भारत में Intel Core M प्रोसेसर और 4GB रैम के साथ 2 इन 1 टैबलेट लॉन्च हुआ है, जिसमें Windows 10 ओएस दिया गया है.

Smarton t.pad और t.phone Smarton t.pad और t.phone
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST

भारत की नई इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Smarton ने देश में हाई एंड 2 इन 1 लैपटॉप लॉन्च किया है. कंपनी ने सचिन तेंदुलकर को अपना ब्रांड एंबेसेडर बनाया है जो इस लॉन्च के दौरान मौजूद थे. इसकी कीमत 39,999 रुपये से शुरू होगी.

12.2 इंच स्क्रीन वाले इस Windows 10 टू-इन-वन लैपटॉप में Intel Core M प्रोसेसर दिया गया है. इस प्रोसेसर को इंटेल ने खासतौर पर 2 इन 1 डिवाइसेस के लिए बनाया है जो काफी पतले होते हैं.

Advertisement

t.book टैबलेट के अलावा कंपनी ने 5.5 इंच का एंड्रॉयड बेस्ड 't-phone' स्मार्टफोन भी पेश किया है जिसकी बिक्री मिड अप्रैल से शुरू होगी. इस टैबलेट के साथ फ्लिप स्टैंड और कीबोर्ड भी दिया जाएगा जिसे जोड़ कर इसे लैपटॉप की तरह यूज किया जा सकेगा. इसकी बॉडी एल्यूमिनियम की है, और कंपनी का दावा है कि इसकी बैट्री 10 घंटे का बैकअप देगी.

2GHz की फ्रिक्वेंसी वाले इस टैबलेट में 4GB LPDDR3 रैम और 128GGB की एसएसडी मेमोरी दी गई है. बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल रियर और 2 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है.

कंपनी ने T Care नाम से वर्चुअल कस्टमर सपोर्ट प्रोग्राम शुरू किया है. इसके अलावा T Store के जरिए यह प्रोडक्ट बेचेगी. T-Book दो कलर ऑप्शन, ऑरेंज और ग्रे में उपलब्ध होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement