Advertisement

कई भारतीय इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स ने किया टोरेंट सर्च इंजन से करार: रिपोर्ट

कई भारतीय इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स ने कथित तौर पर टोरेंट सर्च इंजन के साथ करार किया है जिसके तहत यूजर्स को टोरेंट डाउनलोड करने में आसानी होगी.

टोरेंट डाउनलोडिंग के लिए राह आसान टोरेंट डाउनलोडिंग के लिए राह आसान
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

भारत से पायरेसी रोकने के नाम पर टोरेंट वेबसाइट्स सहित दूसरी होस्टिंग वेबसाइट बंद करने की कवायद चल रही है. हाल ही में मद्रास हाई कोर्ट ने 830 वेबसाइट्स को ब्लॉक कराया है. लेकिन भारतीय इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड कराने वाली कंपनियां यूजर्स के लिए टोरेंट और फास्ट बनाने की बात कर रही हैं.

टोरेंटफ्रीक की एक रिपोर्ट के मुताबिक कई भारतीय इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स ने टोरेंट सर्च इंजन Torbox के साथ करार किया है. इसके तहत यूजर्स को टोरेंट डाउनलोड के लिए ज्यादा से ज्यादा स्पीड मिल सकेगी.

Advertisement

इन कंपनियों में अलाइंस ब्रॉडबैंड, एक्साइटेल, सिफी ब्रॉडबैंजड, सिस्कॉन इनफोवे और ट्रू ब्रॉडबैंड शामिल हैं.

ऐसा करने के बाद जब इन कंपनियों से इंटरनेट सर्विस लेने वाला यूजर अगर टॉरबॉक्स खोलेगा तो टोरेंट फाइल्स उसके नजदीकी यूजर्स के हिसाब से दिखेंगे. यानी अगर आपके घर के पास वाले यूजर के पास वो टोरेंट फाइल होगी तो वहां से फाइल्स डाउनलोडिंग शुरू होगी. जाहिर है इससे डाउनलोड स्पीड बढ़ जाएगी.

गौरतलब है कि टोर बॉक्स टोरेंट के लिए सर्च इंजन का काम करता है और जिन इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स ने इससे करार किया है उन्होंने इसके ट्रैफिक का फ्री कर दिया है. इस कंपनी का मानना है कि यह एक बेहतरीन तकनीक है जिसके तहत आईपी अड्रेस के जरिए ISP की पहचान होती है एक ही नेटवर्क से टोरेंट पीयर कलेक्ट करती है.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement