Advertisement

....हर 1 मिनट में 4 बार हनुमान चालीसा सुना रही है Amazon Alexa

Amazon के अलेक्सा वर्चुअल असिस्टेंट से लैस स्मार्ट स्पीकर्स दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिकते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीयों ने इससे हर मिनट में कम से कम चार बार अलेक्सा को 'प्ले हनुमान चालिसा' का कमांड दिया है.

Amazon Alexa/ Credit- Reuters Amazon Alexa/ Credit- Reuters
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

Alexa दुनियाभर में सबसे पॉपुलर वॉयस असिस्टेंट है. इसकी पॉपुलैरिटी खास तौर पर Echo लाइन-अप वाले स्मार्ट स्पीकर्स की वजह से है, जिसकी शुरुआत Echo Dot से होती है. पिछले साल Canalys की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि बाजार में स्मार्ट स्पीकर्स में सबसे ज्यादा मार्केट शेयर Echo डिवाइसेज का है, जोकि 31% है. वहीं गूगल का ग्लोबल मार्केट शेयर लगभग 29 प्रतिशत है.  

Advertisement

अब टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में उन कमांड्स के बारे में बताया गया है जो भारतीय सबसे ज्यादा ऐमेजॉन के स्मार्ट असिस्टेंट यानी Alexa को देते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सबसे ज्यादा अलेक्सा सबसे ज्यादा जो सवाल पूछते हैं, वो 'how are you' है. ये सवाल  हर मिनट 11 बार पूछा गया.

ये भी पढ़ें: Samsung का 64MP कैमरे वाला फोन अब हुआ सस्ता

वहीं भारतीयों ने हर मिनट में कम से कम चार बार अलेक्सा को 'प्ले हनुमान चालिसा' का कमांड दिया. यानी हर 15 सेकेंड में एक व्यक्ति ने अलेक्सा से हनुमान चालिसा प्ले करने का कहा. ये आंकड़ा वाकई दिलचस्प है.

इसके अलावा भारतीयों ने कई और दिलचस्प कमांड अलेक्सा को काफी बार दिए, जिसमें ' I Love You' भी शामिल है. ये कमांड स्मार्ट असिस्टेंट को हर मिनट में एक बार दिया गया. वहीं अलेक्सा को हर 2 मिनट में एक बार शादी के प्रप्रोजल भी दिए गए.

Advertisement

इन सबके अलावा अलेक्सा यूजर्स ने स्टोरीज सुनाने की डिमांड भी काफी बार की है. इन डिमांड्स के चलते वर्चुअल असिस्टेंट ने हर रोज करीब 8 घंटे से ज्यादा यूजर्स को स्टोरीज सुनाने में बिताए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement