Advertisement

Instagram पर लाइव वीडियोज को किया जा सकेगा फोन में सेव

Instagram ने एक ऐलान कर दिया है. जिसके अनुसार अब फोन में लाइव वीडियो को सेव किया जा सकेगा ताकि लोग बाद में भी उसे बार-बार देख सकें.

इंस्टाग्राम इंस्टाग्राम
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

नवम्बर में Instagram, अमेरिकी यूजर्स के लिए Instagram स्टोरीज का लाइव ब्रॉडकास्टिग फीचर ले कर आया था. इस साल जनवरी तक Instagram ने इस फीचर को दुनिया भर में लॉन्च कर दिया. इस फीचर से लोग ऐप पर अपने फॉलोअर्स के लिए रियल-टाइम में लाइव हो सकते हैं. इस फीचर में बस एक कमी थी कि लाइव फीड खत्म होते ही ये स्टोरी गायब हो जाती थी. अब Instagram ने एक ऐलान कर दिया है. जिसके अनुसार अब फोन में लाइव वीडियो को सेव किया जा सकेगा ताकि लोग बाद में भी उसे बार-बार देख सकें.

Advertisement

एंड्रॉयड और iOS में अपडेट का ऑपश्न मिलने के बाद. लाइव वीडियो को सेव किया जा सकेगा. फिर भी अगर अब तक अपडेट का ऑपश्न आपके पास नहीं आया है, तो आने वाले दिनों में आ जाएगा. एक बार आपको ये फीचर मिल गया, तो Instagram पर लाइव वीडियो के खत्म होते ही स्क्रीन के टॉप-राइट में सेव icon आएगा. इस Save icon को क्लिक करते ही done पर टैप करना होगा. जिसके बाद ये वीडियो आपके फोन की गैलरी में सेव हो जाएगा. पहले की तरह जैसे ही वीडियो खत्म होगा, वो ऐप से गायब हो जाएगा. फिर वीडियो ऐप में कहीं भी पोस्ट या सेव नहीं किया जा सकता.

इस फीचर से आप अपनी पसंद के वीडियोज सेव कर सकेंगे. साथ ही चाहें तो इस वीडियो का कोई हिस्सा सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं. ये ध्यान देने वाली बात है कि इस अपडेट से यूजर्स सिर्फ वीडियो सेव कर पाएंगे. वे कमेंट, लाइक या व्यूअर्स की गिनती नहीं सेव कर सकते.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक Instagram पर 2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का ऑपशन भी लाया गया है. रिपोर्ट का दावा है कि बहुत से यूजर्स को अब ये ऑपश्न, Accounts सेकशन में जाकर सेटिंग में मिल जाएगा. आपको बताते चलें कि ये फीचर Gmail पर पहले से ही मौजूद है. इस फीचर को Instagram पर लाने के लिए, आपके फोन पर SMS से भेजा गया 6-डिजिट का सिक्योरिटी कोड डालना होगा. जिससे आपका फोन नंबर इस फीचर के लिए वेरिफाई हो सके. इसके बाद जब भी आप नए डिवाइस से sign-in करेंगे तो Instagram आपको SMS के जरिए वेरिफाई करेगा.

रिपोर्ट्स में अब तक ये क्लियर नहीं है कि 2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन फीचर सिर्फ beta यूजर्स के लिए है या फिर ये सब के लिए. अगर आपको ये फीचर अपडेट आने से पहले ही चाहिये तो आप APK Mirror पर Instagram का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं .

क्या आप ऐसा फीचर Facebook के लाइव वीडियोज के लिए भी चाहते हैं? कमेंट में हमें बताएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement