Advertisement

इंस्टाग्राम हो गया पहले से और भी मजेदार, आए नए फीचर्स

इंस्टाग्राम को यूजर्स के लिए ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए कंपनी की तरफ से कई नए प्रयोग किए जा रहे हैं. इसी क्रम में अबयूजर्स और विज्ञापनदाताओं को सशक्त बनाने के लिए फेसबुक के स्वामित्व वाली इंस्टाग्राम ने 'स्टोरीज' के लिए 'टाइप मोड' और 'कैरोसल एड्स' लॉन्च किए हैं. 'टाइप मोड' के साथ यूजर्स अलग-अलग स्टाइल और बैकग्राउंट के साथ टेक्स साझा कर सकेंगे.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

इंस्टाग्राम को यूजर्स के लिए ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए कंपनी की तरफ से कई नए प्रयोग किए जा रहे हैं. इसी क्रम में अबयूजर्स और विज्ञापनदाताओं को सशक्त बनाने के लिए फेसबुक के स्वामित्व वाली इंस्टाग्राम ने 'स्टोरीज' के लिए 'टाइप मोड' और 'कैरोसल एड्स' लॉन्च किए हैं. 'टाइप मोड' के साथ यूजर्स अलग-अलग स्टाइल और बैकग्राउंट के साथ टेक्स साझा कर सकेंगे.

Advertisement

आईएएनएस की खबर के मुताबिक, 'कैरोसल एड्स' फीचर से विज्ञापनदाताओं को 'स्टोरीज' के प्रत्येक एड के साथ तीन अलग-अलग मीडिया दिए जा सकेंगे, जो पहले केवल एक था.

कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, 'हम 'स्टोरीज' में टाइप मोड का शुभारंभ कर रहे हैं, यह अपने विचारों को साझा करने का सृजनात्मक टेक्स्ट स्टाइल और बैंकग्राउंड्स के साथ एक नया तरीका है, जिसके लिए किसी फोटो या वीडियो की जरूरत नहीं होगी.' ये फीचर आईओएस और एंड्रॉयड डिवाइसेस दोनों के लिए उपलब्ध है.

इसके अलावा दूसरी खबर की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक अब इंस्टाग्राम वीडियो कॉल फीचर लाने के लिए टेस्टिंग कर रहा है. अगर फीचर वाकई लाया जाता है तो ये फीचर इंस्टाग्राम को स्नैपचैट के काफी करीब ले आएगा. क्योंकि स्नैपचैट पहले से ही यूजर्स को ऑडियो और वीडियो कॉल करने की क्षमता देता है. हालांकि अभी कंपनी की तरफ से कोई जानकारी आम नहीं की गई है.

Advertisement

इस टेस्टिंग फीचर की जानकारी WhatsApp फैन ब्लॉग WABetaInfo द्वारा साझा की गई है. इस वीडियो कॉलिंग फीचर की मदद से यूजर्स इंस्टाग्राम डायरेक्ट मैसेज थ्रेड से सीधे वीडियो कॉल कर पाएंगे. दावे के मुताबिक इसे आंतरिक जांच के दौरान देखा गया. साथ ही इस फीचर को दर्शाता हुआ एक स्क्रीनशॉट में शेयर किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement