Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान Intel के नए ड्रोन रखेंगे पिच पर नजर

Intel ने मंगलवार को तीन नई टेक्नोलॉजी को पेश किया है, जिनका उपयोग यूनाइटेड किंगडम में 1 जून से शुरू हो रहे ICC चैंपियंस ट्रॉफी में किया जाएगा.

फोटो क्रेडिट- Intel फोटो क्रेडिट- Intel
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2017,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST

Intel ने मंगलवार को तीन नई टेक्नोलॉजी को पेश किया है, जिनका उपयोग यूनाइटेड किंगडम में 1 जून से शुरू हो रहे ICC चैंपियंस ट्रॉफी में किया जाएगा. पेश की गई टेक्नोलॉजी में से पहली है- इंटेल ड्रोन, बैट सेंसर और स्टेडियम आने वाले क्रिकेट फैंस के लिए VR एक्सपिरियंस.

Intel Falcon 8 ड्रोन इंफ्रारेड और HD कैमरे से लैस रहेगा, जिसका उपयोग मैच के दौरान पिच एनालिसिस के लिए किया जाएगा. ये ड्रोन ग्रास कवर, ग्रास हेल्थ और टोपोलॉजी पर डेटा मुहैया कराएगा. इससे रोजाना पिच की एंडवांस्ड रिपोर्ट तैयार की जा सकेगी. इन रिपोर्ट्स का उपयोग कमेंटेटर इंटरनेट और टीवी ब्रॉडकॉस्टिंग के वक्त पिच एनालिसिस के लिए कर सकेंगे.

Advertisement

Intel जो कि ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का ऑफिशियल इनोवेशन पार्टनर है इसने बताया कि नए बैट सेंसर का नाम Speculur बैटसेंस है. इसे किसी भी क्रिकेट बैट में माउंट किया जा सकता है और इसका उपयोग बैक लिफ्ट, बैट स्पीड और बैट्समैन द्वारा खेले गए हर स्ट्रोक के डिटेल निकालने में किया जाएगा. इसका उपयोग बहुत से बैट्समैन चैंपियंस ट्रॉफी के करेंगे. सेंसर द्वारा कलेक्ट किया गया डेटा जैसे- बॉल द्वारा बैट को हिट करने की स्पीड को टीवी में दिखाया जाएगा.

कंपनी ने ये भी जानकारी दी कि इन सेंसर्स का उपयोग बैट्समैन अपनी परफॉर्मेंस में सुधार लाने के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भी कर पाएंगे. कंपनी इसे टेक्नोलॉजी को बाजार में 2017 के बाद उतारेगी और इसकी पहली सप्लाई आस्ट्रेलिया, इंडिया, यूएस और यूके में की जाएगी. इसके अलावा Intel लंदन और बर्मिंघन के स्टेडियम में VR क्रिकेट एक्सपिरियंस भी पेश करेगा. ये एक फन एक्सपिरियंस होगा जहां दर्शक वर्चुअल रिएलिटी में क्रिकेट खेल सकेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement