Advertisement

इंटेल ने पेश किया प्रोजेक्ट एलॉय, आभासी दुनिया में जाना हुआ आसान

इंटेल ने एक ऐसा हेडसेट पेश किया है जिसके जरिए असली दुनिया की चीजें आभासी दुनिया में देख सकते हैं. इसे मर्ज्ड रियलिटी हेडसेट बताया जा रहा है.

इंटेल रियल सेंस हेडसेट इंटेल रियल सेंस हेडसेट
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST

हाल ही में कई कंपनियों ने वर्चुअल रियलिटी हेडसेट लॉन्च किए हैं. इनके जरिए स्मार्टफोन के वर्चुअल रियलिटी कंटेंट्स को देखा जा सकता है. अब अमेरिकी टेक्नॉलोजी दिग्गज इंटेल वर्चुअल रियलिटी से एक कदम आगे बढ़ा दिया है. कंपनी ने प्रोजेक्ट एलॉय के तहत एक कोर्डलेस मर्ज्ड रियलिटी हेडसेट पेश किया है.

यह हेडसेट वर्चुअल रियलिटी हेडसेट से अलग है और इसमें कंप्यूटेशनल और ग्राफिक्स पावर दिए गए हैं. इसके जरिए इसमें वर्चुअल इमेज बनेंगे और इसमें एक बैट्री दी गई है जिससे इंटेल 3D कैमरा सेंसर ऑपरेट होंगे.

Advertisement

अगर आपको वर्चुअल रियलिटी हेडसेट के बारे में जानकारी नहीं है तो साधारण शब्दों में बता दें. इन हेडसेट में गूगल कार्ड बोर्ड की तरह दो लेंस लगे होते हैं जिनके जरिए 360 डिग्री कंटेंट या वर्चुअल रियलिटी फोटोग्राफ देखे जा सकते हैं.

इंटेल के सीईओ ब्रियैन मैथ्यू के मुताबिक यह हेडसेट मर्ज्ड रियलिटी के लिए भी है. इसके जरिए रियल वर्ल्ड के इमेज को वर्चुअल पर्यावरण में भी देखा जा सकता है.

सैन फ्रैंसिस्को के डेवेलपर फॉरम में इसका डेमो दिखाया गया. यहां इसके जरिए हाथ में रखे डॉलर बिल को वर्चुअल पर्यावरण में देखा गया. इस हेडसेट में रियल सेंस कैमरे लगे हैं जो यूजर्स के फिंगर मूवमेंट को पहचान कर इसे आभासी दुनिया में ले आते हैं और हेडेसट के जरिए देख रहे शख्स को यह रियल लगता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement