Advertisement

Jabra Elite 45e Review: जानिए आपके कितने काम का है ये

यहां जानिए 7,499 रुपये की कीमत वाले Jabra के नए ब्लूटूथ हेडफोन का रिव्यू. 

Jabra Elite 45e Jabra Elite 45e
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

Jabra ने जून के महीने में भारत में अपने नेकबैंड स्टाइल वाले नए हेडसेट को लॉन्च किया था. ये कंपनी के पुराने हेडसेट मॉडल  Jabra Elite 25e की अपग्रेडेड वर्जन है. इसे भी नेकबैंड डिजाइन वाला ही बनाया गया है. कंपनी ने इस हेडसेट की कीमत 7,499 रुपये रखी है. हमने इसे काफी लंबे समय तक उपयोग किया है और अब हम इसका रिव्यू आप तक पहुंचा रहे हैं. यहां हम आपको बताएंगे की क्या ये ब्लूटूथ हेडसेट आपको खरीदना चाहिए.

Advertisement

डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी:

डिजाइन और बिल्ट दोनों ही एरिया में ये हेडसेट बेहद कमाल है. यानी जिस तरह का प्लास्टिक यूज किया गया है और काफी प्रीमियम है. साथ ही जिस वायर का उपयोग किया गया है वो भी काफी शानदार है. शानदार कहने का मतलब लुक और कंफर्ट दोनों से ही है. इसमें खास तौर पर मेमोरी वायर का उपयोग किया गया है, जिससे इसे बहुत ज्यादा फोल्ड करने के बावजूद ये अपना शेप वापस ले लेते हैं.

खास बात ये है कि इसे नेकबैंड स्टाइल वाला बनाया गया है, ताकि कॉलिंग के लिए इसे आसानी से उपयोग किया जा सके. ऐसे पुराने मॉडल की बात करें तो वहां नेक में एक मोटे प्लास्टिक बॉडी का उपयोग किया गया था, जबकि यहां यहां पतले मेमोरी वायर का उपयोग किया गया है. दोनों तरफ के ईयरफोन को कानों में बेहतर फिटिंग के लिए खास एंगल से डिजाइन किया गया है. साथ ही ईयरटिप्स भी ग्राहकों को अलग-अलग साइज में मिल जाएंगे.

Advertisement

साथ ही आपको बता दें कि दोनों ईयरफोन के बैक में मैग्नेट्स दिए गए हैं, जिससे उपयोग ना किए जाने पर दोनों ईयरफोन को चिपका कर रखा जा सकता है. साथ ही ये कई फंक्शन भी करते हैं. इस हेडसेट में दिए गए बटन की बात करें तो यहां एक तरफ के माइक्रोफोन में मल्टी बटन और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं. साथ ही यहां लाइट इंडीकेटर भी मौजूद है. इन्हीं का उपयोग कॉल रिसीव करने, कट करने, रिडायल करने, म्यूजिक ट्रैक को रिवर्स-फॉर्वड करने और वॉल्यूम और कम-ज्यादा करने में किया जाता है. साथ ही यहां वर्चुअल असिस्टेंट को ऐक्टिव करने के लिए वन टच बटन भी दिया गया है.

परफॉर्मेंस और साउंड:

इस हेडसेट को ब्लूटूथ के जरिए बेहतर कॉलिंग की सुविधा देने के लिहाज से डिजाइन किया गया है. जहां तक कनेक्टिविटी की बात यहां ब्लूटूथ कनेक्टिविटी बिल्कुल नहीं जाती. कॉल के दौरान साउंड क्वालिटी की बात करें तो वो भी काफी क्लियर है. इसमें नॉयस कैंसेलेशन के लिए खासतौर पर दो माइक्रोफोन्स का उपयोग किया गया है. यानी दूसरे एंड पर आप जिससे बात कर रहे हैं वो आपकी आवाज काफी भीड़-भाड़ वाले इलाके में भी बेहतर तरीके से सुन सकता है और इस फीचर को भी कंपनी ने काफी बेहतर तरीके से अचीव किया है.

Advertisement

इसके अलावा अब बात करें इसमें मौजूद मैग्नेट्स की तो जैसे ही आप मैग्नेट को अटैच करते हैं ये हेडसेट पूरी तरह ऑफ हो जाता है. जब आप इन मैग्नेट्स को अलग-अलग करेंगे तो वापस ये आपके डिवाइस से कनेक्ट हो जाता है. लेकिन ये फंक्शन मेरी समझ से एक समस्या है. पहली बात क्योंकि अगर इस हेडसेट को निकालर कहीं बैग में रखते हैं और आपने मैनुअली इसे ऑफ नहीं किया है तो आपकी बिना जानकारी के ये खुद ही कनेक्ट हो जाता है.

दूसरी बात ये कि पुराने मॉडल Elite 25e में मैग्नेट अटैच होने के बाद भी हेडसेट स्मार्टफोन से कनेक्टेड रहता था, इससे कोई भी कॉल आने पर जैसे ही आप मैग्नेट अलग करेंगे फोन सीधे रिसीव हो जाता था. लेकिन यहां मैग्नेट अलग करने के बाद डिवाइस से कनेक्ट होने में हेडसेट को समय लगता है, जिससे फोन उठाने में समय लगता है. यानी हेडसेट कनेक्ट होने तक आपको इंतजार करना होगा. आमतौर पर लोग फोन देखते ही सीधे उठा लेते हैं.

इसके अलावा पुराने मॉडल की ही तुलना इस मॉडल की बात करें तो कॉलिंग की तमाम अच्छी टेक्नोलॉजी के बावजूद मुझे ये थोड़ा नाकाम लगा. पहली वजह तो मैग्नेट की कनेक्टिविटी थी. अब दूसरी ये कि पुराने मॉडल में एक बड़ी प्लास्टिक नेकबैंड बॉडी दी गई थी जो कॉल आने पर खुद-ब-खुद वाइब्रेट होने लगता थी. ऐसे में कॉल आने की जानकारी हो जाती थी. यहां जब तक फोन की रिंगटोन ना सुन लें या हेडसेट को कानों पर लगाया हो इसकी जानकारी नहीं मिलती. ऐसे में आपको फोन के वाइब्रेशन या रिंगटोन को ऑन रखना होगा या बार-बार फोन देखना होगा.

Advertisement

जबकि पुराने मॉडल में बार-बार फोन टच करने की जरूरत नहीं महसूस होती थी. साथ ही आपको बता दें इस हेडसेट में किसी कॉल के आने पर कॉलर के नंबर को बताया जाता है जबकि उसके नाम को बताए जाने की ज्यादा जरूरत है क्योंकि हर इंसान को नाम याद होता है इतना सारा नंबर याद करना ज्यादा मुश्किल है. इसके अलावा इस हेडसेट से कॉल करने के दौरान वेटिंग कॉल की जानकारी नहीं मिलती ऐसे में आप किसी से लंबे समय तक बात करें हों तो हो सकता है आपका वेटिंग में आ रहा है जरूरी कॉल मिस हो जाए.

इन सबके अलावा भी सबसे ज्यादा समस्या कॉलिंग में आई जहां किसी इंसान से बात करते वक्त अगर आप जरा सा भी धीमा बोलें तो सामने वाले को आवाज ही नहीं आती. कभी-कभी ऐसा भी महसूस हुआ कि बैटरी कम होने पर जोर से बात करने पर भी सामने वाले को जरा कम आवाज आती है. ऐसे में माइक को मुंह के ज्यादा करीब लाने पर ही बात हो पाती है या आपको जोर से बोलना होगा. 

अब इसके बाद अगर हम इस हेडसेट के ऑडियो क्वालिटी की बात करें तो इसे भी आप बहुत बेहतर नहीं कह सकते. क्योंकि जिस कीमत में इसे सेल किया जा रहा है उसमें एक बेहतर ऑडियो आउटपुट की उम्मीद की जा सकती है. सबसे बड़ी कमी ऑडियो को लेकर इसका लाउड ना होना है. यानी एक बेहतर से बेहतर ऑडियो प्लेयर के साथ भी थोड़ी लाउडनेस मिस करेंगे.

Advertisement

हालांकि पूरी तरह से आवाज को बढ़ाने के बावजूद आपको किसी तरह नॉयस नहीं मिलेगा, जोकि एक पॉजिटिव प्वाइंट है. इसके अलावा इसकी बेस क्वालिटी और सराउंड आपको निराश करेगी. आप इसे लोकल हेडफोन वाली कैटेगरी में तो नहीं डाल सकते लेकिन पंची बेस और सराउंड को मिस करेंगे. Treble के लिए इस हेडफोन का ज्यादा झुकाव है. यानी आप कुल मिलाकर इससे एक फ्लैट ऑडियो क्वालिटी से ज्यादा कुछ नहीं पाएंगे. साथ ही यूजर्स Jabra Sound+ ऐप से कुछ सेटिंग्स एडजस्ट कर सकते हैं. हालांकि यहां भी कुछ मैजिकल आपको हाथ नहीं लगेगा.

बैटरी:

कंपनी का दावा है कि इस हेडफोन को सिंगल चार्ज के बाद 8 घंटे तक चलाया जा सकता है और यहां कंपनी का दावा सही ठहरता है. हालांकि नॉयस कैंसेलेशन के साथ इसकी बैटरी लगभग 6 घंटे तक साथ देती है. यानी एक ब्लूटूथ हेडसेट के लिहाज से इसकी परफॉर्मेंस काफी बेहतर है. खास बात ये भी है कि 15 मिनट की चार्जिंग के बाद इसे करीब आधे घंटे तक चलाया जा सकता है.

फैसला:

ब्लूटूथ हेडसेट कैटेगरी में इस डिवाइस को जिस प्राइस रेंज में रखा गया है, उस लिहाज से इसे खरीदना महंगा साबित हो सकता है. क्योंकि ऑडियो क्वालिटी के लिहाज से इसकी परफॉर्मेंस काफी आकर्षक नहीं है, ना ही कॉलिंग के लिए इस हेडसेट हमने बेहतर पाया है. जहां तक बिल्ड क्वालिटी और लुक की बात है तो वो काफी बेहतर है. साथ ही बैटरी भी जल्दी साथ नहीं छोड़ती. ऐसे में बाजार में उपलब्ध दूसरे प्रोडक्ट्स को ट्राई किया जा सकता है.   

Advertisement

रेटिंग: 2.5/5

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement