Advertisement

नेकबैंड डिजाइन वाला Jabra का नया वायरलेस हेडसेट लॉन्च, जानें खूबियां

Jabra ने भारत में अपने नए वायरलेस हेडसेट Elite 45e को आज लॉन्च कर दिया है. ये Jabra Elite 25e का ही अपग्रेडेड वर्जन है और इसे भी नेकबैंड डिजाइन वाला ही बनाया गया है. कंपनी ने इस हेडसेट की कीमत 7,499 रुपये रखी है. ग्राहक इसे 22 जून से क्रोमा, अमेजन और कंपनी के अधिकृत रिसेलर्स से खरीद पाएंगे. ग्राहकों को ये टाइटेनियम ब्लैक, कॉपर ब्लैक और गोल्ड बेज कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

Jabra Elite 45e Jabra Elite 45e
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2018,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

Jabra ने भारत में अपने नए वायरलेस हेडसेट Elite 45e को आज लॉन्च कर दिया है. ये Jabra Elite 25e का ही अपग्रेडेड वर्जन है और इसे भी नेकबैंड डिजाइन वाला ही बनाया गया है. कंपनी ने इस हेडसेट की कीमत 7,499 रुपये रखी है. ग्राहक इसे 22 जून से क्रोमा, अमेजन और कंपनी के अधिकृत रिसेलर्स से खरीद पाएंगे. ग्राहकों को ये टाइटेनियम ब्लैक, कॉपर ब्लैक और गोल्ड बेज कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

Advertisement

कंपनी इस हेडसेट के साथ दो साल तक डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट वारंटी दे रही है, जिसके लिए ग्राहकों को Jabra Sound+ ऐप में जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. नेकबैंड डिजाइन वाले इस हेडसेट में अमेजन अलेक्सा, गूगल असिस्टेंट और ऐपल सिरी जैसे वायस असिस्टेंट के लिए वन टच एक्सेस दिया गया है.

कंपनी ने जानकारी दी है कि इस हेडसेट को सिंगल चार्ज के बाद लगातार 8 घंटे तक चलाया जा सकता है. Elite 45e को बेहतरीन कॉलिंग और म्यूजिक क्वालिटी के देने के लिहाज से तैयार किया गया है. इसमें वॉयस कॉलिंग के लिए कंपनी के अपने नॉयस रिडक्शन टेक्नोलॉजी के साथ दो बिल्ट-इन माइक्रोफोन दिए गए हैं.

इसके अलावा इस हेडसेट में म्यूजिक के लिए कस्टमाइजेबल इक्वलाइजर सेटिंग्स भी दिए गए हैं. इसकी बॉडी IP54 सर्टिफाइड है यानी ये कुछ हद तक वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट भी है. बेहतर उपयोग के लिए ग्राहक इसे Jabra Sound+ ऐप से कनेक्ट कर सकते हैं. यहां कई तरह के सेटिंग्स ग्राहकों को मिलेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement