Advertisement

JBL Endurance Jump Review: स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए बेस्ट

JBL ने हाल ही में स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए अपने नए Endurance Jump वायरलेस ईयरफोन को लॉन्च किया था. यहां जानें इस प्रोडक्ट का रिव्यू.

JBL Endurance Jump JBL Endurance Jump
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

स्पोर्ट्स ईयरफोन वो कैटेगरी है जिसमें अब धीरे-धीरे डेवलपमेंट देखने को मिल रहा है. वायर्ड ईयरफोन के बाद वायरलेस ब्लूटूथ ईयरफोन ने अपनी पकड़ बनाई है. अब मिलते-जुलते फीचर्स के साथ भारत में कई कंपनियां स्पोर्ट्स कैटेगरी में अपने ऑडियो प्रोडक्ट्स उतार रही हैं. हालांकि अभी भी इन कंपनियों की तादाद कम ही है.

JBL ने हाल ही में अपने Endurance रेंज में नए वायरलेस ऑडियो प्रोडक्ट्स Dive, Jump, Sprint और Run को लॉन्च किया था. इनकी कीमत क्रमश: .6,999 रुपये, 4,799 रुपये, 3,999 रुपये और 1,599 रुपये रखी गई है. हमने Endurance Jump को लंबे समय तक उपयोग किया है और अब हम इसका रिव्यू आप तक पहुंचा रहे हैं.

Advertisement

बिल्ड, डिजाइन एंड टच कंट्रोल्स:  

इस वायरलेस ईयरफोन का डिजाइन किसी आम ईयरफोन की तुलना में काफी अलग है. सबसे पहले बता दें इसे काफी सिंपल लुकिंग वाला बनया गया है, जिसमें सारे फंक्शन मौजूद हैं. इसकी बॉडी प्लास्टिक और सॉफ्ट रबर की बनी हुई है. रबर का बेस इसे दौड़ने के दौरान फिसलने से बचाने के लिए बनाया गया है.

जैसा कि हमने कहा कि इसका डिजाइन आम ईयरफोन की तुलना में अलग है. ऐसे में यहां आपको किसी तरह के कंट्रोल बटन नहीं दिखेंगे. इसमें JBL के ट्रेडमार्क वाली पावरहुक टेक्नोलॉजी दी गई है. यानी राइट साइड का ईयरप्लग अलग होते ही पूरे डिवाइस को ऑन कर देता है और अटैच होते ही ऑफ भी कर देता है. ये कुछ वैसा ही है जैसे Jabra या OnePlus ने अपने हालिया ईयरफोन्स में यूज किया है. जहां मैग्नेट के जरिए कई फंक्शन कंट्रोल होते हैं.

Advertisement

खास बात ये है कि इसमें टच कंट्रोल्स दिए गए हैं. जोकि इसे अलग बनाते हैं. इन टच कंट्रोल्स के बारे में हम नीचे विस्तार से चर्चा करेंगे. अगर बात करें कंफर्ट की तो सबसे पहले ये समझना होगा कि ये एक स्पोर्ट्स ईयरफोन है जिसे दौड़ने-भागने और एक्सरसाइज के दौरान उपयोग के लिए बनाया गया है. तो इसे देखते ही पहनना आसान नहीं है. ऐसे में शुरुआत में सही फिटिंग के लिए आपको इसे कुछ वक्त देना होगा.

आपको बता दें इसकी वायर छोटी है, ऐसे में जिनके बालों की वॉल्यूम कम है उनके लिए इसकी फिटिंग आसान है. लेकिन जिनके बालों की वॉल्यूम ज्यादा है, खासकर महिलाओं की, उनके लिए शायद कुछ मुश्किल खड़ी हो सकती है. लेकिन यहां बात अगर फिटिंग की करें तो ज्यादा लंबी वायर से दौड़ने भागने के वक्त परेशानी हो सकती है. शायद इसी से बचने के लिए कंपनी ने वायर छोटा रखा होगा. लेकिन ध्यान रहे ये वायर इतनी भी छोटी नहीं है इसे आसानी से पहना जा सकता है.

इसी तरह कानों पर इसकी फिटिंग की बात करें तो इस डिवाइस इस तरह डिजाइन किया गया है कि आप कंफर्ट फील करेंगे और ज्यादा देर उपयोग करने के बाद भी आपको कानों के आस-पास किसी तरह का दर्द महसूस नहीं होगा. खासतौर पर ईयरटिप्स के नीचे का डिजाइन अच्छी फिटिंग के लिए बनाया गया है. बस जरा सा कानों में इसका डिजाइन आपको बड़ा लग सकता है. लेकिन वो भी कान के स्ट्रक्चर पर निर्भर करता है. कुल मिलाकर ये तय है कि इसकी फिटिंग इतनी शानदार है कि आप कितना भी दौड़ लें ये आपको कानों से कहीं नहीं हिलेगा.

Advertisement

एक बात और यहां ध्यान देने वाली है कि ये ईयरफोन आपके कानों को पूरी तरह ढंक देते हैं. ऐसे में बाहर की आवाज भी काफी हद आनी बंद हो जाती है. इसलिए किसी अनहोनी से बचने के लिए इसका उपयोग भीड़-भाड़ वाली जगहों में करने से बचें.

अब इस डिवाइस के सबसे कूल फीचर की बात करें तो इसमें टच कंट्रोल दिया गया है. ऐसा आमतौर पर किसी ईयरफोन में देखने को नहीं मिलता. इसे हम किसी ईयरफोन में दिया गया फ्यूचर वाला डिजाइन कह सकते हैं. यहां राइट साइड के ईयरबड में टच कंट्रोल दिए गए हैं. यहीं लाइट इंडीकेटर भी दिया गया है. इसी पर एक बार टच करने से गाना प्ले/पॉज होता है, दो बार करने से ट्रैक नेक्स्ट होता है तीन बार करने से ट्रैक रिवर्स होता है. इसी तरह कॉल रिसीव करने या कट करने के लिए भी एक टच काफी है.

हैरानी आपको इसमें वॉल्यूम को अप-डाउन करने के वक्त होगी. क्योंकि इसके लिए आपको राइड ईयरबड में ही वॉल्यूम को अप-डाउन करने के लिए ऊपर और नीचे की तरफ सॉफ्ट स्लाइड करना होगा. लेकिन जितना ये फीचर कूल है उतना ही आपको इसकी आदत लगाने के लिए ट्रेनिंग की जरूरत होगी.

अगर आप कोई गाना सुन रहे हों और अचानक से इसकी फिटिंग ठीक करने लगे तो ऐसा कई बार होगा कि ट्रैक चेंज हो जाएगा. या गलती से टच हो जाने की वजह से गाना पॉज हो जाएगा. और सबसे ज्यादा ध्यान तो आपको वॉल्यूम को कम और ज्यादा करने के दौरान देना होगा. क्योंकि ये इतना आसान नहीं है आपको इसकी आदत डालनी होगी. अगर आप इसे घर में रेगुलर उपयोग कर रहे हैं बिस्तर में लेट गए हैं तब भी सेंसिटिव टच होने की वजह से आपका ट्रैक पॉज हो सकता है. ऐसे ही अगर आप कॉल में हैं तो हो सकता है कि इस डिवाइस का यूज नहीं करना चाह रहे हों लेकिन इसे निकालते ही आपको फोन कट जाएगा क्योंकि पावरहुक टेक्नोलॉजी की वजह से ईयरफोन अलग होते ही बंद हो जाएगा.

Advertisement

कॉलिंग क्वालिटी:

चूंकि इसे ईयरफोन से भी कहीं ज्यादा बढ़कर स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए बनाया गया है और फिर भी कॉलिंग के लिए इन-बिल्ट माइक्रोफोन दिया गया है. ऐसे में बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी की उम्मीद बेकार ही है. लेकिन फिर भी ये बात करने के लिए ठीक है. चूंकि माइक इसे पहनने के दौरान पीछे की तरह हो जाते हैं इसलिए भीड़-भाड़ वाले इलाके में सामने वाले को आपकी आवाज क्लियर नहीं आती है. शांत जगह पर आपको अच्छी और लाउड वॉयस क्वालिटी मिलेगी. साथ ही एक बात और ध्यान रखें कि चूंकि आपका कान पूरी तरह से ढंका हुआ होता है तो आप बात करते हुए बाहर की आवाज से तालमेल नहीं बिठा पाते. तो कुलमिलाकर कॉलिंग क्वालिटी को हम एवरेज ही मान सकते हैं.

बैटरी:

एक बार पूरी तरह से चार्ज होने के बाद इस डिवाइस की बैटरी करीब-करीब 7:30 घंटे तक चल जाती है. इसे हम एक ऑडियो प्रोडक्ट के लिहाज से ठीक-ठाक मान सकते हैं. बहुत अच्छा तो नहीं ही कह सकते. सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें एक फास्च चार्ज फीचर है जिससे 10 मिनट की चार्जिंग में ही इसे करीब आधे घंटे तक चलाया जा सकता है.

ऑडियो क्वालिटी:

इस ईयरफोन को हम दो तरह से समझने की कोशिश करते हैं पहला तो ये कि इसे स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए बनाया गया है. ऐसे में इन ईयरफोन्स में ज्यादा ध्यान डिजाइन पर दिया जाता है. और दूसरा ये कि वायरलेस ईयरफोन्स में आमतौर पर बहुत बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी नहीं मिलती है.

Advertisement

लेकिन इसमें डिजाइन के साथ-साथ ऑडियो क्वालिटी का भी ध्यान रखा गया है. कहीं-कहीं पर थोड़ी बहुत क्रिस्प और डिटेलिंग मिस जरूर होती है, लेकिन स्पोर्ट्स एक्टिविटी के दौरान आप इसे भूल सकते हैं. ऑडियो क्वालिटी के लिहाज से आप सबसे ज्यादा जिसे मिस करेंगे वो है परफेक्ट सॉफ्ट बेस और सराउंड. बाकी सभी चीजें कीमत के अंदर सही ठहरती है.

फैसला:

अब सवाल ये कि क्या आपको इसे खरीदना चाहिए? तो जवाब ये है कि अगर आप स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए एक शानदार फिटिंग वाला ईयरफोन चाहते हैं तो इसमें पैसा लगा सकते हैं. साथ ही इसमें आपको कूल टच फीचर भी मिलेगा. याद रहे इसका टच फीचर ही आपको परेशान भी कर सकता है. बहरहाल, इसमें कुछ कमियां कॉल क्वालिटी और साउंड क्वालिटी को लेकर जरूर है लेकिन ये एक बेहतरीन ओवरऑल पैकेज है.

रेटिंग- 3.5/5

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement