Advertisement

JBL Bar 2.1 रिव्यू: बेहतरीन बेस के साथ प्रीमियम लुक

यहां हम आपको JBL के वायरलेस साउंडबार का रिव्यू बता रहे हैं जानें कैसा है ये प्रोडक्ट

JBL Bar 2.1 JBL Bar 2.1
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

आजकल TV मॉडल धीरे-धीरे स्लिम होते जा रहे हैं. इसके साथ ही बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी की समस्या भी बढ़ती जा रही है. कुछ बड़ी कंपनियां अच्छी ऑडियो क्वालिटी उपलब्ध कराती हैं लेकिन उनकी कीमत भी ज्यादा होती है. ऐसे में बजट में टीवी खरीद कर एक होम थिएटर खरीदना अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.

इसी विकल्प के लिए ऑडियो दिग्गज JBL के पास 2.1 साउंडबार उपलब्ध है. इसका हमने काफी समय तक उपयोग किया है और अब हम इसका रिव्यू आप तक पहुंचा रहे हैं. फिलहाल ये स्पीकर JBL इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर 23,499 रुपये में उपलब्ध है. तो आइए जानते हैं कैसा है या ये साउंडबार.

Advertisement

बिल्ड, डिजाइन एंड स्पेसिफिकेशन्स:

इस साउंडबार के बिल्ड और डिजाइन की बात करें तो स्पीकर दो हिस्सों में मौजूद होगा. यानी एक बेस के लिए सबवूफर, जोकि वायरलेस होगा. वहीं दूसरी तरफ साउंडबार, जिससे बाकी सारे फंक्शन्स कंट्रोल होंगे. इस साउंडबार का लुक काफी प्रीमियम है इसे आप आसानी से टीवी के नीचे रख सकते हैं ये बिल्कुल भी खराब फील नहीं देता है. साउंडबार में ही ऊपर के हिस्से में चुनिंदा फिजिकल बटन दिए गए हैं, जिनसे आप रिमोट की गौरमौजूदगी में भी साउंडबार को ऑपरेट कर सकते हैं.

वहीं इसके पीछे के हिस्से में सारे पोर्ट्स दिए गए हैं. यहां AUX इनपुट, USB, HDMI IN, ARC के लिए HDMI OUT, ऑप्टिकल इन का पोर्ट मौजूद है. बॉक्स के साथ आपको ऑक्स केबल और ऑप्टिकल केबल मिलेगा. बाकी कनेक्टिविटी के लिए यहां ब्लूटूथ का फीचर भी मौजूद है. साउंडबार के ओवरऑल लुक की बात करें तो इसके ड्राइवर्स के ऊपर मेटल का ग्रिल मौजूद है. साउंडबार में फ्रंट की तरफ एक LED डिस्प्ले भी दिया गया है, जिसे ग्रिल के पीछे शानदार तरीके से छुपाया गया है. इसकी रौशनी को रात के वक्त रिमोट से हल्की भी की जा सकती है. 

Advertisement

दूसरी तरफ सबवूफर की बात करें तो इसका लुक भी काफी शानदार है. ये भी साउंडबार को कॉम्पलिमेंट करता है. यहां 6.5-इंच बेस ड्राइवर मौजूद है जो डाउन फायरिंग है. सबवूफर और साउंडबार दोनों ही वायरलेस तरीके ही सेकेंड्स में ही कनेक्ट हो जाते हैं. यानी प्लग एंड प्ले वाला ही हिसाब यहां रहेगा. हालांकि दोनों को अलग-अलग सॉकेट में प्लग करने की जरूरत रहेगी. खास बात ये है कि इन्हें अलग-अलग पर रखा जा सकता है. सवबूफर को साउंडबार से कनेक्ट करने के लिए केवल सबवूफर के बैक में दिए गए बटन को दबाना होगा. उसके बाद ये ऑटो कनेक्ट हो जाते हैं. साउंडबार की वजन थोड़ा ज्यादा लग सकता है, लेकिन इसकी परफॉर्मेंस भी कमाल की है.

इसके साथ आने वाले रिमोट की बात करें तो ये प्रीमियम प्लास्टिक का बना हुआ है. इसमें मौजूद बटन काफी कम और आसानी से दिखने वाले रखे गए हैं. इन्हें ऑपरेट काफी आसान स्मूद है. यहां आपको बेस कम ज्यादा का ऑप्शन मिलेगा, सराउंड ऑन करने के लिए बटन मिलेगा अलग-अलग साउंड मोड में जाने के लिए भी बटन मिलेगा. बाकी बटन्स स्टैंडर्ड मिलेंगे.

चुनिंदा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसकी मैक्जिमम पावर आउटपुट 300W और फ्रिक्वेंसी रिस्पॉन्स 40Hz टू 20KHz है. इसमें वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 4.2 का सपोर्ट दिया गया है. यानी केवल ब्लूटूथ से इसे कनेक्ट करो और अपनी पसंद के ऑडियो और वीडियो कंटेंट के मजे लो.

Advertisement

परफॉर्मेंस:

अब इसकी परफॉर्मेंस पर बात करें तो सबसे पहले इसे कनेक्ट करना बहुत ही आसान है. यदि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की भी बात करें एक बार किसी डिवाइस से कनेक्ट हो जाने के बाद ये सेकेंड्स में ही ऑटो कनेक्ट हो जाता है. ऑडियो क्वालिटी की बात करें तो इसे म्यूजिक, फिल्म और गेम के लिए अलग-अलग समझना होगा. म्यूजिक की बात करें तो यहां आपको दमदार सबवूफर और साउंडबार में मौजूद ट्वीटर्स के जरिए बेहतरीन साउंड क्वालिटी मिलती है. रिमोट में मौजूद सिंक ऑप्शन, साउंड मोड और बेस को कम-ज्यादा कर इस इफेक्ट को और भी बढ़ा सकते हैं.

अच्छी ऑडियो क्वालिटी के लिए आप साउंडबार और सबवूफर से कुछ दूरी पर रहें वरना साउंडबार की आवाज को ज्यादा लग सकती है. एक तरफ जहां आपको सबवूफर से बेहतरीन बेस मिलेगा तो दूसरी तरफ साउंडबार से क्रिस्पी हाई नोट्स मिलेंगे. JBL की जो फिनिशिंग PA ऑडियो सिस्टम में मिलती वैसी ही फिनिशिंग यहां आपको साउंडबार में भी मिलती है. हालांकि इसकी ओवरऑल डिटेलिंग को किसी स्टूडियो मॉनिटर से तुलना नहीं कर सकते, क्योंकि इंस्ट्रूमेंट्स की वैसी डिटेलिंग आपको नहीं मिलेगी. मेरी समझ से मैं इसे बेस के लिए ज्यादा बेहतर मान सकता हूं. सबवूफर का डिजाइन भी ऐसा है कि इसमें ड्राइवर्स नीचे की तरफ दिए गए हैं जिससे सॉफ्ट बेस मिलता है और वाइब्रेशन भी मिलता है.

Advertisement

कुछ कमियों की बात करें तो गेम खेलते और मूवी देखते वक्त चैनल सेपेरेशन की दिक्कत महसूस हो सकती है. मूवी की बेहतरीन फिलिंग के लिए सराउंड ऑन करना सही रहेगा. ध्यान रहे अगर कंटेंट की ऑडियो क्वालिटी बेहतर नहीं होगी तो ये स्पीकर में भी रिफलेक्ट होगी और आप ब्लूटूथ, HDMI और ऑडियो जैक में से अलग-अलग ऑडियो क्वालिटी को भी चेक कर सकते हैं. एक दिक्कत और ये कि यहां 4K पासथ्रू मौजूद नहीं है, जोकि इस कीमत के साउंडबार में होना चाहिए था. आजकल 4K टीवी मॉडल वैसे भी बजट में आ रहे हैं.

फैसला:

तो अब सवाल ये है कि क्या आपको इस साउंडबार में पैसे लगाने चाहिए? तो जवाब ये है कि आप मूवी और म्यूजिक जैसी जरूरतों के लिए JBL इस साउंडबार पर भरोसा कर पैसा लगा सकते हैं. यहां आपको क्रिस्पी ऑडियो क्वालिटी के साथ-साथ प्रीमियम लुक और डिजाइन वाला प्रोडक्ट मिलेगा. चैनल सेपरेशन जैसी कुछ दिक्कतें भी हैं जो आपको कुछ हद तक निराश कर सकती हैं. लेकिन इन सबसे बड़ी बात ये है कि इसके लिए आपको ज्यादा पैसा देना होगा. क्योंकि इससे भी कम कीमत पर सैमसंग, सोनी और एलजी जैसी कंपनियों के 5.1 होम थिएटर तक मिल जाते हैं. ऐसे में एक बार आप किसी पास के स्टोर में जाकर खरीदने से पहले ऑडियो क्वालिटी की टेस्टिंग कर सकते हैं.

Advertisement

रेटिंग: 3.5/5

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement