Advertisement

Jio GigaFiber: जल्द खत्म होने वाला है इंतजार, जानें ये बड़ी बातें

Jio गीगाफाइबर को जुलार्ई के महीने में लॉन्चिंग किया जा सकता है. लॉन्च से पहले जानें जियो की इस अपकमिंग सर्विस के बारे में.

Photo For Representation Photo For Representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2019,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

2019 में जियो की ओर से Jio GigaFiber को लॉन्च किए जाने का इंतजार लंबे समय से हो रहा है. जियो गीगाफाइबर का इंतजार इसलिए हो रहा है क्योंकि सभी लोग जियो से किसी बेहद किफायती प्लान की उम्मीद कर रहे हैं और इसकी चर्चा भी है. उम्मीद है कि इस नई सेवा को जियो के पिटारे से जल्द ही निकाला जाएगा.

Advertisement

कयास लगाए जा रहे हैं कि जियो GigaFiber ब्रॉडबैंड सर्विस को जुलाई में कंपनी की AGM (एनुअल जनरल मीटिंग) के दौरान लॉन्च किया जा सकता है. गीगाफाइबर की घोषणा पिछले साल AGM के दौरान ही की गई थी. तब से लेकर अब तक इसकी टेस्टिंग अलग-अलग शहरों में की जा रही है. अब जब समय आ गया है कि इस नई सेवा की लॉन्चिंग कुछ ही दिनों में की जा सकती है, हम आपको यहां इससे जुड़ी कुछ बातें बता रहे हैं.

सबसे पहले आपको बता दें कि फिलहाल इसकी टेस्टिंग भारत के 100 से भी ज्यादा शहरों में की जा रही है. जियो GigaFiber को फिलहाल प्रीव्यू ऑफर के तहत उपलब्ध कराया गया है और ये अभी फ्री भी है. प्रीव्यू ऑफर में 100mbps या 50 mbps तक की स्पीड का ऑप्शन दिया जा रहा है. साथ ही इसमें हर महीने 1100GB डेटा दिया जा रहा है. प्रीव्यू ऑफर 3 महीने के लिए लाया गया था, लेकिन अभी आप मान के चलिए कि ये कमर्शियल लॉन्चिंग तक जारी रहेगा.

Advertisement

प्रीव्यू ऑफर के दो ऑप्शन है. एक में आपको 4,500 रुपये रिफंडेबल सिक्योरिटी अमाउंट देना है. इसमें आपको 100mbps स्पीड और डुअल-बैंड WiFi राउटर मिलेगा. वहीं दूसरे ऑप्शन में ग्राहकों को 2,500 रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर देना है. इसमें उन्हें 50mbps की स्पीड और सिंगल-बैंड Wi-Fi राउटर मिलेगा. चूंकि ये टेस्टिंग फेज में है, ऐसे में अपने एरिया में सेवा उपलब्ध कराने के लिए आप कंपनी से संपर्क कर सकते हैं.

लॉन्चिंग से पहले ये भी जानकारी मिली है कि Jio GigaFiber के साथ कंपनी वायर्ड टेलीफोन सर्विस और Jio HomeTV नाम से DTH सर्विस को भी लॉन्च कर सकती है. यानी GigaFiber का प्लान जियो यूजर्स के लिए 3-सर्विस प्लान का कॉम्बिनेशन होगा. इस सेवा के लिए प्लान्स की शुरुआती कीमत 600 रुपये हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement