Advertisement

JioGigaFiber: कब होगा लॉन्च, क्या हैं ऑफर्स और क्या है इसकी स्पीड

JioGigaFiber तीन महीने तक के लिए फ्री होगा, लेकिन अभी तक ये हर जगह शुरू नहीं हुआ है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन चालू है.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

मार्च में भी नहीं हुआ JioGigaFiber लॉन्च. पिछले कुछ महीनों से ये रिपोर्ट चल रही थी कि रिलायंस जियो मार्च में JioGigaFiber लॉन्च करेगी. लेकिन अब ऐसा नहीं है. आपको ये शायद पता होगा कि रिलायंस जियो GigFiber पहले से ही चल रहा है और लिमिलेड लोग से यूज भी कर रहे हैं. JioGigaFiber रॉल आउट कई चरणों में होगा.

रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के कुछ इलाकों में यूजर्स इसे यूज कर रहे हैं. इसके लिए कस्टमर्स को 4,500 रुपये बतौर सिक्योरिटी डिपॉजिट देने होते हैं. कंपनी 100Mbps की स्पीड देती है और पहले तीन महीने तक यह सर्विस फ्री मिलेगी. सिक्योरिटी डिपॉजिट इसलिए है, क्योंकि कंपनी राउटर लगाती है और अगर आप उसे वापस कर देंगे तो पैसे वापस मिल सकते हैं.

Advertisement
क्या है JioGigaFiber

रिलायंस जियो की एक सर्विस है जिसके तहत Fiber To The Home (FTTH) ब्रॉडबैंड सर्विस दी जाएगी. इसके तहत दावा किया गया है क 10Gbps की डाउनलोडिंग और 100Mbps की अपलोड स्पीड मिल सकती है. ये सिर्फ इंटरनेट ही नहीं है, बल्कि इस सर्विस के तहत कंपनी कई तरह की सर्विस देगी. इसमें आईपी टीवी, लैंडलाइन और स्मार्ट होम सल्यूशन शामिल हैं.

JioGigaFiber के जरिए JioGigaTV चलाया जा सकेगा और इसमें 600 से ज्यादा टीवी चैनल्स होंगे. ये सभी सर्विस आपके घर में एक केबल के जरिए मिलेगी. हालांकि इसके लिए कंपनी राउटर और दूसरे डिवाइस आपके घर में इंस्टॉल करेगी.

JioGigaFiber के प्लान 500 से 750 से शुरूआत हो सकता हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी लॉन्ग टर्म प्लान भी दे सकती है जिसकी वैलिडिटी छह महीने या एक साल होगी.

Advertisement
फिलहाल कंपनी की वेबसाइट पर JioGigaFiber के लिए रजिस्ट्रेशन चालू है. कंपनी ने कहा है कि जहां से ज्यादा रजिस्ट्रेशन मिलेंगे, सबसे पहले उसी इलाके में कंपनी फाइबर लगाना शुरू करेगी. कंपनी की वेबसाइट पर सिंपल ऑप्शन है नाम अड्रेस फिल करके आप रिक्वेस्ट सबमिट कर सकते हैं.  

ट्विटर पर जियो के ऑफिशियल वेबसाइट से सवाल पूछे जाने के बाद लोगों को यही कहा जा रहा है कि जियो गीगाफाइबर के लिए दिलचस्पी दिखाने के लिए धन्यवाद और इस लिंक को क्लिक करके लोंगों को JioGigaFiber के लिए इन्वाइट कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement