Advertisement

JioGST स्टार्ट किट लॉन्च, जानिए क्या है इसमें खास

इस ऑफर के तहत कंपनी JioFi डिवाइस पर 24GB 4G डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल दे रही है. कंपनी के मुताबिक JioFi GST स्टार्टर किट की कीमत 1,999 रुपये है.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

रिलायंस जियो ने अब तक वैसे तो कई ऑफर्स लॉन्च किए हैं, लेकिन अब कंपनी ने जीएसटी ऑफर लॉन्च किया है. जीएसटी लागू हो चुका है और ऐसे में कंपनी ने जीएसटी स्टार्टर किट पेश किया है. यह JioFi जिवाइस के लिए है.

इस ऑफर के तहत कंपनी JioFi डिवाइस पर 24GB 4G डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल दे रही है. कंपनी के मुताबिक JioFi GST स्टार्टर किट की कीमत 1,999 रुपये है.

Advertisement

कंपनी का दावा है कि इस स्टार्टर किट के साथ दी जाने वाली सर्विसेज 10 हजार रुपये से ज्यादा वैल्यू की हैं. 1 जुलाई से जीएसटी लागू होने के बाद किसी भी व्यापार के लिए टैक्स और रिटर्न फाइल करने के लिए लिए GSTIN नंबर की जरूरत होगी. जियो ने यह किट लॉन्च किया है जिससे व्यापारियों को जीएसटी फाइल करने में मदद मिलेगी. इसके साथ ऐप भी दिया जाएगा जिसके जरिए भी इसकी जानकारी ले सकते हैं.

गौरतलब है की रिलायंस जियो जीएसटी सुविधा प्रोवाइडर्स का हिस्सा है . इसलिए कंपनी 1 साल के लिए जियो जीएसटी सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन दे रही है. जाहिर है इसके साथ JioFi डिवाइस भी मिलेगी. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक चुनिंदा शहरों में डोर स्टेप सिम ऐक्टिवेशन सर्विस भी है.

जियो जीएसटी किट रिटेलर्स के लिए फायदेमंद होगा, क्योंकि इसके साथ जियो जीएसटी सॉल्यूशन भी है. इसके जरिए विक्रेताओं को रिकॉर्ड, जीएसटी फाइल रिटर्न्स और जीएसटी के कानून के साथ बिजनेस चलाने में मदद मिलेगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement