Advertisement

Google Pay ऐप के लिए कंपनी ने लॉन्च किया Job Search फीचर

गूगूल फॉर इंडिया इवेंट के दौरान गूगल ने गूगल पे में नए गूगल जॉब सर्च फीचर के आने की जानकारी दी है.

Photo For Representation Photo For Representation
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

Google For India के पांचवे सलाना इवेंट में कंपनी ने भारत के लिए कई प्रोडक्ट्स और सर्विस लॉन्च की है. इसके तहत कंपनी Google Pay में एक एंट्री लेवल जॉब सर्च का ऑप्शन जोड़ने का ऐलान किया है. इसके तहत यूजर्स एंट्री लेवल जॉब्स सर्च कर सकते हैं. 

Google Job Search- इस फीचर को गूगल ने पहले लॉन्च किया था. इसके तहत गूगल जॉब्स सर्च करते ही ऊपर गूगल आपको उन जॉब्स के बारे में बताता है जो आपके लिए हैं. ये इसी तरह का फीचर है, लेकिन ये गूगल पे ऐप में मिलेगा.

Advertisement

Google Pay में इस फीचर को दिया जाएगा. एंट्री लेवल जॉब यहां से सर्च किया जा सकेगा. कंपनी ने कहा है कि ये बेसिक जॉब्स के लिए है. इसके तहत पार्ट टाइम जॉब्स भी सर्च कर सकते हैं. इसके लिए गूगल ने कई कंपनियों के साथ पार्टनर्शिप की है. 

गूगल पे में जॉब्स का एक ऑप्शन जुड़ेगा जहां से इसे आप यूज कर सकेंगे. यहां अपना प्रोफाइल बना सकेंगे. अपने एक्सपीरिएंस लिख सकेंगे. इसे आप सीवी की तरह डाउनलोड भी कर सकेंगे.

जॉब सर्च करने के लिए कंपनी मशीन लर्निंग का यूज करती है. आपकी दिलचस्पी और अनुभव के आधार पर यहां जॉब्स की रिकमंडेशन मिलेगी. यहां से ही आप डायरेक्ट जॉब के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं.

इंप्लॉयर यहां जॉब पोस्ट करते हैं. यूजर्स जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं. कंपनी ने जॉब्स के लिए कई कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की है जो यहां जॉब पोस्ट करेंगे. फिलहाल इसे दिल्ली-एनसीआर के लिए शुरू किया जा रहा है, लेकिन बाद में इसे पूरे भारत के लिए कंपनी शुरू करेगी.

Advertisement

इसके लिए कंपनी ने स्किल इंडिया के साथ भी पार्टनरशिप की है. स्किल इंडिया ग्रेजुएट को डिजिटल बैज मिलेगा ताकि इंप्लॉयर को पर्याप्त जानकारी मिल सके. कंपनी इस इवेंट के दौरान कुछ उदाहरण भी बताए हैं जहां इसके जरिए किसी स्टूडेंट को जॉब मिली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement