Advertisement

ये है उड़ने वाली कार Kitty Hawk Flyer, गूगल के सह संस्थापक लैरी पेज ने लगाया है इसमें पैसा

‘आसानी से उड़ना हम सभी का सपना होता है. मैं इस बात को लेकर काफी उत्साहित हूं कि जल्द ही अपने Kitty Hawk Flyer पर बैठ कर इसे पर्सनल फ्लाइट की तरह यूज करूंगा. हमें उम्मीद है कि जल्द ही आप भी ऐसा कर पाएंगे. टीम के हार्ड वर्क के लिए शुक्रिया'- लैरी पेज

Kitty Hawk Flyer Kitty Hawk Flyer
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज ने एक स्टार्टअप Kitty Hawk में पैसा लगाया है. इस स्टार्ट-अप ने ‘उड़ने वाली कार’ Flyer का प्रोटोटाइप पेश किया है. यह एक अल्ट्रा लाइट एयरक्राफ्ट जो पानी के ऊपर आसानी से उड़ान भरता है जिसे डेमोंस्ट्रेशन वीडियो में इसे देखा भी जा सकता है.

Kitty Hawk ने एक डेमोंस्ट्रेशन वीडियो जारी किया है. एयरक्राफ्ट के बेस में लगे छोटे प्रोपेलर के सहारे यह एयरक्राफ्ट उड़ता हुआ दिख रहा है. पानी में इसे आराम से लैंड कराया जा सकता है. यह प्रोटोटाइप देखने में किसी कार की तरह ही लग रहा है जिसमें विंग्स लगे हुए हैं.

Advertisement

इसमें एक सीट है और यह इलेक्ट्रिक बेस्ड है जिसे ऑक्टोकॉपर भी कहा जा सकता है. अमेरिका में फिलहाल इसकी टेस्टिंग हो रही है. कंपनी ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि इसे उड़ाने के लिए ड्राइवर को पायलट लाइसेंस होना जरूरी नहीं है. कंपनी ने यह भी कहा है कि इसे मिनटों में उड़ाना सीखा जा सकता है.

इस साल के आखिर से शुरू होगी बिक्री
कंपनी ने कहा है कि Kitty Hawk Flyer 15 फिट की उंचाई पर खुद से रूक जाता है. फिलहाल इसे पानी के ऊपर उड़ने लायक ही बनया गया है और इस साल के आखिर तक इसकी बिक्री भी शुरू हो जाएगी. हालांकि इसकी कीमतों का ऐलान नहीं किया गया है. कंपनी ने अपनी वेबसाइट में कहा है, ‘हमें उम्मीद है कि एक दिन लोगों के पास पर्सनल फ्लाइट होगी और ऐसे ही आने वाले समय में कई अवसर मौजूद होंगे’

Advertisement

हालांकि वीडियो में जैसा इसका प्रोटोटाइप दिख रहा है बाजार में उपलब्ध होने तक उसमें कुछ बदलाव किए जा सकते हैं. डिजाइन अलग होगा, क्योंकि प्रोटोटाइप में अभी काफी बदलाव होने की उम्मीद है.

गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज ने कहा है, ‘आसानी से उड़ना हम सभी का सपना होता है. मैं इस बात को लेकर काफी उत्साहित हूं कि जल्द ही अपने Kitty Hawk Flyer पर बैठ कर इसे पर्सनल फ्लाइट की तरह यूज करूंगा. हमें उम्मीद है कि जल्द ही आप भी ऐसा कर पाएंगे. टीम के हार्ड वर्क के लिए शुक्रिया’

क्या भारत में मिलेगी यह फ्लाइंग कार?
इस साल के आखिर से इसकी बिक्री अमेरिका में शुरू होगी. लेकिन कंपनी ने कहा है कि इसे अमेरिका के अलावा दूसरे देशों में नहीं भेजेगी. हालांकि जिन्हें चाहिए वो अपने तरीके से इसे डिलिवरी का इंतजाम कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement