Advertisement

भारत में 4G की उपलब्धता के मामला में ये शहर सबसे आगे

भारत में 4G का प्रसार तेजी से हो रहा है. ओपन सिग्नल की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक कोलकाता में 4G की उपलब्धता सबसे ज्यादा है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:02 PM IST

देश में 4G की पैठ तेजी से बढ़ रही है और कोलकाता 4G की उपलब्धता में सबसे टॉप शहर के रूप में उभरा है. इसकी 4G की उपलब्धता का स्कोर 90 फीसदी से अधिक है. लंदन की वायरलेस कवरेज की मैपिंग करने वाली कंपनी ओपन सिग्नल के हवाले से ये जानकारी मिली है.  

कोलकाता देश के 22 दूरसंचार सर्किल की लिस्ट में टॉप पर है. हालांकि, अन्य 21 सर्किलों में 4G (LTE) की पहुंच 80 फीसदी से अधिक है, जिसमें टॉप सर्किलों में पंजाब में 89.8 फीसदी, बिहार में 89.2 फीसदी, मध्य प्रदेश में 89.1 फीसदी और ओडिशा में 89 फीसदी है.

Advertisement

ओपन सिग्नल के हालिया 4G उपलब्धता मैट्रिक्स के मुताबिक, ये नतीजे देश में 4G उपलब्धता में उत्कृष्ट वृद्धि को दर्शाते हैं, क्योंकि यहां साल 2012 से ही 4G की शुरुआत हुई है.

ओपन सिग्नल ने एक बयान में कहा, 'हमने इस साल मई से तीन महीनों तक भारत के 22 दूरसंचार क्षेत्रों में 4G उपलब्धता के अपने आंकड़ों का विश्लेषण किया और पाया कि कोलकाता 90.7 फीसदी के प्रभावशाली स्कोर के साथ सबसे आगे है.'

(इनपुट-आईएएनएस)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement