Advertisement

Lava का सस्ता फोन 7 हजार से भी कम में लॉन्च, अभी ऑर्डर करने पर मिलेगा 2,999 रुपये वाला नेकबैंड 'फ्री'

Lava X3 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये एंट्री-लेवल Android Phone है. इसमें Android 12 Go का सपोर्ट दिया गया है. फोन के बैक पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 8-मेगापिक्सल का है. यहां पर इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं.

Lava X3 को एंट्री लेवल में उतारा गया Lava X3 को एंट्री लेवल में उतारा गया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST

Lava ने अपना बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इसका नाम कंपनी ने Lava X3 रखा है. कंपनी कुछ समय से लगातार नए फोन्स को लॉन्च कर रही है. इस नए फोन की कीमत 8 हजार रुपये से भी कम रखी गई है. Lava X3 का मुकाबला Redmi A1+, Realme C33 और दूसरे फोन से होगा. 

Lava X3 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Advertisement

Lava X3 में 6.53-इंच की IPS LCD स्क्रीन दी गई है. ये HD+ रेज्योलूशन के साथ आता है. इसमें वॉटरड्रॉप नॉच भी टॉप पर दिया गया है. फोटोग्राफी की बात करें तो इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया. 

इसका प्राइमरी कैमरा 8-मेगापिक्सल का है. इसके साथ एक VGA सेकेंडरी लेंस LED फ्लैश के साथ दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस फोन में क्वाड कोर Helio A22 प्रोसेसर दिया गया है. 

Lava X3 में 3GB का रैम और 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसको microSD कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. इसमें 4,000mAh की बैटरी 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. सॉफ्टवेयर की बात करें को इसमें Android 12 Go Edition ऑउट ऑफ द बॉक्स एडिशन दिया गया है. 

Advertisement

कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, एक USB-C पोर्ट, एक 3.5mm हेडफोन जैक, Bluetooth, WiFi और GPS का सपोर्ट दिया गया है. Lava X3 को एंट्री लेवल सेगमेंट में उतारा गया है. नीचे आपको इसकी कीमत के बारे में बता रहे हैं. 

Lava X3 की कीमत

Lava X3 की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है. इसको आर्टिक ब्लू, चारकोल ब्लैक और लस्टर ब्लू कलर ऑप्शन में उतारा गया है. फोन को इंटरेस्टेड बायर्स 20 दिसंबर से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं. इसको प्री-ऑर्डर करने पर कंपनी गिफ्ट भी दे रही है. 

कंपनी के अनुसार, इस फोन को प्री-ऑर्डर करने पर 2,999 रुपये वाला Lava ProBuds N11 नेकबैंड दिया जाएगा. कंपनी इसके लिए कोई एडिशनल चार्ज नहीं लेगी. इसको ई-कॉमर्स साइट Amazon से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement