Advertisement

Mac mini 2018 लॉन्च, शुरुआती कीमत 75,900 रुपये

ऐपल ने अपने नए Mac mini रेंज को लॉन्च कर दिया है. यहां जानें कीमत और बाकी खूबियां.

Mac mini 2018 Mac mini 2018
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

नए iPad Pro मॉडलों के अलावा ऐपल ने न्यू-यॉर्क के इवेंट में मंगलवार को नए Mac mini को भी लॉन्च किया है. ऐपल ने जानकारी दी है कि पिछले जेनरेशन की तुलना में नए मैक मिनी की परफॉर्मेंस पांच गुना ज्यादा बेहतर है. इसमें 6-कोर तक प्रोसेसर दिया गया है. नए Mac mini की बिक्री भारत में 7 नवंबर से शुरू होगी. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 75,900 रुपये रखी है.

Advertisement

Mac mini के स्पेसिफिकेशन्स

2018 Mac mini में क्वॉड-कोर या 6-कोर 8th जेनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी क्लॉक स्पीड 4.6GHz तक है. यूजर्स 64GB रैम तक सेलेक्ट कर सकते हैं. हालांकि भारत में केवल 8GB रैम को ही उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही ग्राहकों को यहां 2TB तक स्टोरेज का भी ऑप्शन मिलेगा. हालांकि भारत में केवल 128GB/ 256GB का ही ऑप्शन ग्राहकों के पास रहेगा.

ऐपल ने नए Mac mini में ढेरों I/O पोर्ट दिए हैं. इसमें चार थंडरबोल्ट 3 USB टाइप-C (v3.1) पोर्ट्स, एक HDMI 2.0 पोर्ट, दो USB टाइप-A (v3.0) पोर्ट्स, एक ऑडियो जैक और Gigabit इथरनेट का सपोर्ट मौजूद है. पोर्ट्स के साथ Mac mini 4K और 5K तक थंडरबोल्ट डिस्प्ले को सपोर्ट करता है.

75,900 रुपये वाले बेस मॉडल की बात करें तो इसमें 3.2GHz क्वॉड-कोर इंटेल कोर i3 प्रोसेसर, 8GB 2666MHz रैम और 128GB SSD स्टोरेज मिलेगा. इससे महंगे Mac mini मॉडल की बात करें तो इसमें 3.0GHz 6-कोर इंटेल कोर i5 प्रोसेसर, 8GB 2666MHz रैम और 256GB SSD स्टोरेज मिलेगा.

Advertisement

सारे नए मैक मिनी मॉडल्स Intel UHD ग्राफिक्स 630 के साथ आएंगे और इनमें 3-डिस्प्ले तक का सपोर्ट मिलेगा. वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए इसमें 802.11ac और ब्लूटूथ v5.0 का सपोर्ट मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement