Advertisement

13.3-इंच रेटिना डिस्प्ले के साथ MacBook Air 2018 लॉन्च

ऐपल ने अपने नए MacBook Air को लॉन्च कर दिया है. जानें इसमें क्या कुछ है खास.

MacBook Air 2018 MacBook Air 2018
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

ऐपल ने न्यू-यॉर्क इवेंट के दौरान मंगलवार को नए MacBook Air को लॉन्च किया. नए मैकबुक एयर में रेटिना डिस्प्ले दिया गया है. ये इस सीरीज में पहली बार दिया गया है. दूसरी बड़ी खूबी की बात करें तो इसमें T2 चिप के साथ टच ID भी दिया गया है.

नए MacBook Air बेस मॉडल में 8GB 2133MHz रैम, इंटेल UHD ग्राफिक्स 617  के साथ एक इंटेल कोर i5 प्रोसेसर और 128GB SSD (1.5TB तक) दिया गया है. इसकी कीमत भारत में 1,14,900 रुपये  रखी गई है और इसकी बिक्री 7 नवंबर से होगी. नया MacBook Air ग्राहकों के लिए गोल्ड, सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध रहेगा.     

Advertisement

MacBook Air के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

नए मैकुबक एयर में एक बैकलिट कीबोर्ड दिया गया है. साथ ही यहां एक नया फोर्स टच ट्रैकपैड भी दिया गया है. इस नए मैकबुक एयर में 16:10 रेश्यो के साथ 13.3-इंच रेटिना डिस्प्ले (2560x1600 पिक्सल) दिया गया है. इसके अलावा कंपनी ने अपने स्टीरियो स्पीकर्स को भी शानदार बताया है. कंपनी ने जानकारी दी है कि ये पहले से ज्यादा लाउड है और ज्यादा बेस देता है और इसमें थ्री-माइक ऐरे मौजूद है.

नए मैकुबक एयर के लेफ्ट साइड में दो USB टाइप-C थंडरबोल्ट 3 पोर्ट्स दिए गए हैं, जिससे इसे पावर, USB, थंडरबोल्ट कनेक्टिविटी, HDMI, VGA, डिस्प्ले पोर्ट और eGPU कनेक्टिविटी मिलती है. साथ ही इस नए मैकबुक एयर में डिस्प्ले में टॉप में 720p फेसटाइम HD कैमरा और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है. वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 802.11ac और ब्लूटूथ v4.2 का सपोर्ट दिया गया है.

Advertisement

इसमें 50.3Wh की बैटरी दी गई है जो 12 घंटे तक वायरलेस वेब ब्राउजिंग, 13 घंटे तक iTunes मूवी प्लेबैक और 30 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है. नए MacBook Air की थिकनेस 15.6mm है, जो इसे पिछले मॉडल की तुलना में 10 प्रतिशत तक ज्यादा पतला बनाता है. इसका वजन 1.25kg है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement