Advertisement

बीफ बैन के खिलाफ Make my trip के सह संस्थापक ने किया ट्वीट, लोग कर रहे हैं ऐप डिलीट

इन ट्वीट्स के बाद सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ जमकर प्रदर्शन होने शुरू हो गए हैं. ज्यादातर यूजर्स उनके इस ट्वीट के बाद Make my trip ऐप को अपने मोबाइल से हटा रहे हैं और उसकी रेटिंग कम कर रहे हैं.

Representational Image (vencom) Representational Image (vencom)
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2017,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी Make my trip के को फाउंडर गाय पर ट्वीट करके विवादों में आ गए हैं. उन्होंने ट्विटर पर गोकशी से जुड़े सरकार द्वारा लाए गए नए कानून की निंदा की थी.

उन्होंने इसके लिए कुछ ट्वीट्स किए जिसमें उन्होंने कहा, ‘अगर हिंदू होना किसी से खाने का हक छीनता है तो मैं न रहूं तो भी ठीक है. भाजपा और पीएम मोदी यह नहीं तय कर सकते की कौन क्या खाएगा’

Advertisement

उन्होंने अपने ट्वीट में पीएम मोदी और बीजेपी को भी टैग किया है. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ‘मैं पीएम मोदी का स्ट्रॉन्ग सपोर्टर हूं और हमेशा से शाकाहारी हूं. लेकिन अब खाने की आजादी को लेकर मैं बीफ खाना शुरू करूंगा’

इन ट्वीट्स के बाद सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ जमकर प्रदर्शन होने शुरू हो गए हैं. ज्यादातर यूजर्स उनके इस ट्वीट के बाद Make my trip ऐप को अपने मोबाइल से हटा रहे हैं और उसकी रेटिंग कम कर रहे हैं.

ट्विटर पर उन्हें एंटी- और एंटी नेशनल बता कर #BoycottMakeMyTrip हैशटैग चलाया जा रहा है. इनमें से कई लोगों ने अपने स्मार्टफोन की स्क्रीनशॉट पोस्ट की जिसमें वो इस ऐप को रीमूव करते दिख रहे हैं.

ट्विटर पर इस हंगामें को देखते हुए मेक माय ट्रिप के को फाउंडर कयूर जोशी ने अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर लिया. हालांकि इससे पहले उन्होंने अपने कमेंट्स के लिए माफी मांगी और वापस ले लिया.

Advertisement

सोशल मीडिया पर विरोध को देखते हुए मेक माय ट्रिप ने एक ट्वीट किया है . इसमें कहा गया है, ‘श्री जोशी के ट्वीट उनके निजी विचार हैं न की मेक माय ट्रिप के. फिलहाल वो मेक माय ट्रिप के मौजूदा कर्मचारी भी नहीं हैं’

अगर आपको याद हो तो हाल ही में इंस्टाग्राम के सीईओ को भी ट्विटर पर विरोध का सामना करना पड़ा था. उन्होंने कथित तौर पर भारत के गरीब देश कहा था. इसके बाद भी गुस्साए लोगों ने इंस्टाग्राम ऐप को हटाना शुरू कर दिया और इससे ऐप की रेटिंग में भारी कमी भी देखी गई. इतना ही नहीं कई लोगों ने तो इंस्टाग्राम को स्नैपडील समझ कर स्नैपडील के ऐप को भी अन इंस्टॉल किया. हालांकि स्नैपडील ने ट्वीट करके लोगों को बताया कि वो हमारा इंस्टाग्राम से कोई लेना देना नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement