Advertisement

Xiaomi के इन दो पॉपुलर TV मॉडलों की कीमत घटी, अब इतने में खरीदें

Xiaomi ने भारत में अपने दो पॉपुलर टीवी मॉडलों की कीमत में कटौती की है. यहां जानें नई कीमतें.

Mi LED TV 4A Pro Mi LED TV 4A Pro
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

Xiaomi ने भारत में अपने पॉपुलर Mi TV मॉडलों की कीमत हमेशा के लिए घटा दी है. Mi LED TV 4A Pro के 32-इंच और 43-इंच और Mi LED TV 4C Pro के 32-इंच मॉडल को अब पहले से घटी हुई कीमत में फ्लिपकार्ट, ऐमेजॉन और शाओमी की वेबसाइट से खरीजा जा सकेगा. ये स्मार्ट Mi TV मॉडल्स भारत में काफी पॉपुलर हैं. मई 2019 तक कंपनी ने इनके 20 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर ली है.

Advertisement

Mi LED TV 4A Pro दो साइज- 32-इंच और 43-इंच में उपलब्ध होता है. Mi TV LED TV 4A Pro 43 की कीमत पहले 22,999 रुपये थी, हालांकि अब कीमत में कटौती के बाद इसकी कीमत 21,999 रुपये हो गई है. वहीं 32-इंच मॉडल को अब 12,999 रुपये की जगह 12,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इन दोनों मॉडलों को नई कीमतों में फ्लिपकार्ट और शाओमी की वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा.

Mi LED TV 4C Pro 32-इंच भारत में केवल एक साइज में आता है. अब इसे ग्राहक 12,999 रुपये की जगह 12,499 रुपये में खरीद सकते हैं. Mi LED TV 4C Pro 32 को ऐमेजॉन इंडिया और शाओमी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.

Mi LED TV 4A Pro 32 में HD-रेडी (1366x768) डिस्प्ले और 20W स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं. ये Cortex A53 क्वॉड-कोर प्रोसेसर पर चलता है और इसमें 1GB रैम और 8GB स्टोरेज मिलता है. ये एंड्रॉयड टीवी मॉडल पैचवॉल OS के साथ आता है और इसमें 700,000 से भी ज्यादा घंटे के लिए कंटेंट हॉटस्टार और वूट जैसे ऐप्स से मिलता है. वहीं Mi LED TV 4A Pro 43 में बड़ा डिस्प्ले और FHD (1920x1080) रिजोल्यूशन मिलता है.

Advertisement

Mi LED TV 4A Pro 32 की ही तरह Mi LED TV 4C Pro 32 भी एक एंट्री-लेवल स्मार्ट टीवी है और इसमें HD रेडी डिस्प्ले ही मिलता है. साथ ही इसमें भी 20W स्टीरियो स्पीकर 1GB रैम और 8GB स्टोरेज मिलता है. Mi LED TV 4C Pro 32 भी PatchWall OS पर ही चलता है. इसके अलावा आपको बता दें कि शाओमी के सब-ब्रांड रेडमी द्वारा भी स्मार्ट टीवी लॉन्च किए जाने की तैयारी हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement