Advertisement

4 अप्रैल को होगी Xiaomi के स्पोर्ट्स शू और ईयरफोन की सेल

Xiaomi Mi Men's Sports Shoes 2 शाओमी ने पिछले महीने अपने स्पोर्ट्स शूज को पेश किया था. अब कंपनी ने जानकारी दी है कि इसकी बिक्री 4 अप्रैल से होगी.

Mi Men's Sports Shoes 2 Mi Men's Sports Shoes 2
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

Xiaomi ने हाल ही में Mi मेन्स स्पोर्ट्स शूज, Mi स्पोर्ट्स ब्लूटूथ ईयरफोन और Mi 2-इन-1 USB केबल को भारत में लॉन्च किया था. गुरुवार को शाओमी ने ये घोषणा की कि इन तीनों प्रोडक्ट्स को पहली बार देश में 4 अप्रैल रात 12 से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. ये तीनों प्रोडक्ट्स- Mi मेन्स स्पोर्ट्स शूज, Mi स्पोर्ट्स ब्लूटूथ ईयरफोन और Mi 2-इन-1 USB केबल शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट पर एक्सक्लूसिव तौर पर सेल किए जाएंगे.

Advertisement

याद के तौर पर बता दें Mi मेन्स स्पोर्ट्स शूज 2 को शाओमी के क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म पर भारत में पिछले महीने लॉन्च किया गया था. जबकि Mi स्पोर्ट्स ब्लूटूथ ईयरफोन और Mi 2-इन-1 USB केबल को इसी महीने पेश किया गया है. Mi मेन्स स्पोर्ट्स शूज 2 की सेल 2,999 रुपये में होगी, वहीं Mi स्पोर्ट्स ब्लूटूथ ईयरफोन को 1499 रुपये में सेल किया जाएगा. फिलहला कंपनी ने Mi 2-इन-1 USB केबल की कीमत की जानकारी नहीं दी है.

शाओमी ने कहा है कि Mi मेन्स स्पोर्ट्स शूज 2, परफॉर्मेंस और स्टाइल का परफेक्ट बैलेंस है. इसे यूनि-मोल्डिंग प्रोसेस के जरिए तैयार किया गया है. इसकी डिजाइनिंग खासतौर पर उन पुरूषों के लिए की गई है जो ज्यादा ट्रैवल करते हैं. इसे 5-इन-1 यूनि-मोल्डिंग टेक्नोलॉजी से तैयार किया गया है. इसके तहत 5 अलग-अलग मटेरियल्स को कंबाइन किया गया है. जो इसे शॉक एब्जॉर्बेंट, ड्यूरेबल और स्लिप रेसिस्टेंट बनाते हैं.

Advertisement

कंपनी ने जानकारी दी है कि शूज का फिशबोन स्ट्रक्चर इसे किसी भी स्प्रेन से बचने के लिए सपोर्ट देता है. ग्राहकों के लिए ये शू- ब्लैक, डार्क ग्रे और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. कंपनी के मुताबिक, इसे आसानी से धोया जा सकता है. दूसरी तरफ Mi स्पोर्ट्स ब्लूटूथ ईयरफोन की बात करें तो ये सिंगल चार्ज में 5 घंटे तक चलेगा. कंपनी का दावा है कि इसमें दमदार बेस और इंप्रेसिव ऑडियो परफॉर्मेंस मिलेगी. इसके अलावा Mi 2-in-1 USB केबल (30 से.मी.) USB टाइप-C और माइक्रो-USB आउटपुट पोर्ट दोनों को ही सपोर्ट करता है. साथ ही इसमें 2.4A तक क्विक चार्ज फास्ट चार्जिंग भी दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement