Advertisement

6GB रैम और 128GB रैम के साथ आ सकता है Mi Note 2

Mi Note के अगले वर्जन Mi Note 2 की फोटोज और डीटेल्स कथित तौर पर लीक  हुई हैं. जानिए इसमें क्या होगा खास.

Mi note 2 जल्द आ सकता है Mi note 2 जल्द आ सकता है
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

चीनी टेक्नॉलोजी दिग्गज शाओमी के Mi Note के अगले वर्जन Mi Note 2 की डीटेल और फोटोज लीक हो गई हैं. बताया जा रहा है कि यह इस डिवाइस का प्रोटोटाइप है, इससे पहले की रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें ट्विट कर्व्ड डिस्प्ले होगा.

कथित लीक्ड फोटो में यह फ्लैगशिप Mi 5 की तरह दिख रहा है. इसकी दूसरी इमेज में इसकी स्क्रीन कर्व्ड दिखाई गई है. फोटो के अलावा इसकी स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आई हैं. इसके मुताबिक Note 2 में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम और 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है.

Advertisement

 

 

इन सब के अलावा इसमें दो रियर कैमरे और 5.5 इंच की OLED डिस्प्ले होने की भी खबर है . इसके दो स्क्रीन रेजोलुशन वाले वैरिएंट भी आ सकते हैं जिनमें से एक फुल एचडी होगा जबकि दूसरा 2K रेजोलुशन वाला होगा.

हाल ही में रेडनी नोट 3 का अगला वर्जन Redmi Note 4 लॉन्च हुआ है. इसके भी दो वैरिएंट है जिनमें से एक 3GB रैम वाला है जबकि दूसरे में 4GB रैम दिया गया है. फुल मेटल बॉडी, फुल एचडी स्क्रीन और फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला यह स्मार्टफोन बजट डिवाइस रखने वालों के लिए बेहतरीन होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement