Advertisement

सत्य नडेला से मिले रविशंकर प्रसाद, डिजिगांव को लिए की जाएगी पहल

मंत्री से मुलाकात के बाद नडेला 'फ्यूचर डिकोडेड' प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे, जो माइक्रोसॉफ्ट की दो दिवसीय महत्वाकांक्षी प्रौद्योगिकी और व्यापार सम्मेलन है और यह मंगलवार से मुंबई में शुरू हो रही है.

रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट की है यह फोटो रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट की है यह फोटो
IANS/Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला भारत में हैं और केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को उनसे मुलाकात की. इस दौरान रविशंकर प्रसाद ने नडेला से आगामी डिजिगांव (डिजिटल गांव) पहल में माइक्रोसॉफ्ट की नवीन प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल पर विचार करने का आग्रह किया.

सीईओ सत्य नडेला से यहां मुलाकात के बाद मंत्री ने ट्वीट किया, ‘सत्य नडेला के साथ बैठक अच्छी और फलदायक रही. उन्होंने डिजिटल इंडिया कार्यक्रम की सफलता की बेहद प्रशंसा की, जो परिवर्तनकारी है’

Advertisement

प्रसाद ने कहा, ‘प्रस्तावित डिजिगांव पहल में सत्य नडेला से उनके नवीन प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल पर विचार करने का आग्रह किया’ 2017-18 वित्त वर्ष के लिए केंद्रीय बजट में केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने घोषणा की थी कि डिजिटल प्रौद्योगिकी की सहायता से टेलीमेडिसिन, शिक्षा तथा कौशल के लिए एक डिजिगांव पहल लॉन्च किया जाएगा.

मंत्री से मुलाकात के बाद नडेला 'फ्यूचर डिकोडेड' प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे, जो माइक्रोसॉफ्ट की दो दिवसीय महत्वाकांक्षी प्रौद्योगिकी और व्यापार सम्मेलन है और यह मंगलवार से मुंबई में शुरू हो रही है.

यह सम्मेलन एक मंच है, जहां 1,500 व्यापारी और सरकार के पॉलिसी मेकर इस बात पर चर्चा करेंगे कि प्रौद्योगिकी किस प्रकार हमारे कार्यो व जीवन के पहलुओं में बदलाव लाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement